Categories: FILMEntertainment

अजय देवगन ने बनारस से बेटे युग और भांजे के साथ शेयर की सुपर क्यूट तस्वीर, लिखा मज़ेदार कैप्शन- ‘एक जगह जब जमा हो तीनों’ (Ajay Devgn shares happy pic with son Yug Devgan and nephew, Writes funny comment- ‘Ek jagah jab jama ho teeno’)

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और रिलीज़ के तीन हफ्ते बाद भी दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. ज़ाहिर है इस सक्सेस से अजय देवगन बेहद खुश हैं.

इस बीच अजय अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) की शूटिंग के लिए इन दिनों बनारस पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस संग एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अजय देवगन अपने इकलौते बेटे युग (Ajay Devgn’s son Yug) और भांजे संग दिख रहे हैं.

यह तस्वीर बनारस की है, जिसमे अजय अपने बेटे युग और भांजे यानी अपनी बहन नीलम देवगन गांधी के बेटे डेनिश गांधी (Danish Gandhi) के साथ हैप्पी पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अजय, बेटे और भांजे के साथ ब्लैक में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. अजय ने जहां ब्लैक टीशर्ट, ब्लू जींस और सनग्लास पहना है, वहीं युग ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ आल ब्लैक लुक मे नज़र आ रहे हैं, वहीं अजय के भांजे ने भी ब्लैक ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जींस पहनी है. युग दोनों के कंधे पर बैठे हुए हैं और तीनों कैमरे को मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे हैं.

इस हैप्पी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अजय ने फनी सा कैप्शन भी लिखा है, ‘एक जगह जब जमा हो तीनों..बाप-बेटा और भांजा.’ उनकी ये तस्वीर अब उनके फैंस का दिल जीत रही है और वे लाइक कमेंट करके उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि अजय ने हाल ही में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे (Ajay Devgan seeks blessings at Kashi Vishwanath temple) और भोले बाबा के मंदिर में मत्था टेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया था, जिसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने लिखा था कि, ‘काशी विश्वनाथ के दर्शन, इसका बहुत दिनों से इंतजार था! हर हर महादेव.’

अजय देवगन अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) में बिजी हैं. अजय देवगन ने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था. बीते दिन अजय देवगन ने भोला के सेट एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक स्कूटर चलाते दिख रहे थे और उनके पीछे फैंस तेजी से दौड़ रहे थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “जब भीड़ अच्छे कारण से आपका पीछा करे… उनके लिए आभारी हूं’. अजय ने फिल्म ‘भोला’ के कुछ सीन काशी में शूट किए हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli