Categories: FILMEntertainment

काजोल-अजय देवगन की बेटी न्यासा ने रैंप पर दिखाया फ़ैशन का ऐसा जलवा कि सितारों से भरी महफ़िल में चुरा ले गई सारी लाइमलाइट (Ajay-Kajol’s Daughter Nysa Devgn Poses For Manish Malhotra In A Thigh High-Slit Outfit, Fans Say- The Next Queen To Be)

ग्लैमर व लाइम लाइट से हमेशा दूर रहनेवाली अजय देवगन व काजोल की लाड़ली बिटिया न्यासा अपने हॉट लुक्स और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए फ़िलहाल सुर्खियों में छाई हुई हैं.

न्यासा ने लैक्मे फैशन वीक 2022 में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया. मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यासा की पिक्चर शेयर की है जिसमें वो डिज़ाइनर आउटफिट में दिखीं. न्यासा ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ आउट फिट पहना है, थाई-हाई स्लिट लॉन्ग स्कर्ट और मल्टी कलर क्रॉप टॉप में न्यासा बेहद हॉट और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.

मनीष ने कैप्शन दिया है- गॉर्जियस न्यासा देवगन न्यू-एज ऑर्डर डिफ्यूज ट्राइब में. इस तस्वीर पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं इसे खूबसूरती अपनी मां से मिली है और आंखों में कॉन्फ़िडेन्स अपने पिता से. फैंस न्यासा की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं अगली क्वीन न्यासा ही होगी.

शनाया शो स्टॉपर रहीं, उनके साथ सिद्धांत भी रैम्प पर नज़र आए डिफ़्यूज़ थीम में.

वहीं जाह्नवी भी काफ़ी ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं.

न्यासा के अलावा मनीष के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी, शनाया कपूर और जाह्नवी ने भी रैम्प वॉक किया लेकिन सारी लाइम लाइट न्यासा चुरा के गई.

बात न्यासा के फ़िल्मों में आने की करें तो काजोल कह चुकी हैं कि वो बहुत उत्साहित नहीं है बॉलीवुड में एंट्री के लिए. अब देखते हैं न्यासा कौन सा करियर चुनती हैं.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025
© Merisaheli