Close

कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, पूजा के बाद एक्टर ने लगाए ‘हर हर महादेव’ के जयकारे! (Akshay Kumar Visits Kedarnath With Tight Security)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून में हैं. अपने बिजी रूटीन में से कुछ समय निकालकर बाबा केदार के दर्शनों के लिए अक्षय कुमार केदार नाथ धाम पहुंचे.

इस दौरान अक्षय कुमार कड़ी सुरक्षा के बीच नज़र आए. एक्टर के केदारनाथ विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बाबा केदार के दर्शनों के लिए आज सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

उनके केदार नाथ विजिट की फोटोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

तीर्थ यात्रा के दौरान अक्षय कुमार को कड़ी सुरक्षा के साथ देखा गया. जब वे मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, उनके आसपास कड़ी सुरक्षा का पहरा था.

मंदिर में प्रवेश करने के बाद अक्षय कुमार ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

पूजा करने के बाद अक्षय ने मंदिर के आसपास के एरिया का निरीक्षण भी किया.

एक्टर ने मंदिर के बाहर खड़े अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

इसके बाद एक्टर शूटिंग के लिए दो दिन रूड़की जाएंगे.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1660919954118692864?s=20

Share this article