अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर दिनों बॉलीवुड की गलियारों में एक बेहद दिलचस्प बात सुनने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि आलिया इस साल शादी के बंधन में बंध सकती हैं, पर यहां इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि आलिया अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से नहीं बल्कि किसी और से शादी कर सकती हैं.
आख़िर कौन है वो शख्स जो आलिया भट्ट का दूल्हा बन सकता है इसका खुलासा बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में किया है.
दरअसल हाल ही ंमें मनीष नेहा धूपिया के टॉक शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे. शो के दौरान नेहा ने उनसे सवाल किया कि साल 2018 में ऐसे कौन से दो लोग हैं जिनमें अफेयर हो सकता है. इस सवाल के जवाब में मनीष ने कहा कि इस साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक हो सकते हैं. इस जवाब से तो यही लगता है कि आलिया और रणबीर कपूर का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं है.
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब भी आ गए हैं. हालांकि मनीष के इस बयान के बाद से आलिया और रणबीर को बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स के रुप में देखा जा रहा है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के होते हुए भी आलिया कई बार इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वो हमेशा से ही रणबीर कपूर को पसंद करती हैं. इतना ही नहीं साल 2012 में अपने डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के प्रमोशन के दौरान भी आलिया रणबीर को पसंद करनेवाली बात सरेआम कबूल कर चुकी हैं.
रणबीर के लिए अपने इमोशन्स को ज़ाहिर करते हुए आलिया ने कहा था कि मेरा दिल हमेशा से ही रणबीर पर फिदा रहा है और आगे भी रहेगा. खैर आलिया के इन बयानों से तो साफ ज़ाहिर होता है कि वो रणबीर कपूर का कितना पसंद करती हैं.
बहरहाल मनीष की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उनकी बातों से तो यही लगता है कि आलिया रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए किस लड़की ने दी भाईजान की ज़िंदगी में दस्तक
[amazon_link asins=’B01N6T36NS,B0758FCT2V,B01M9BFRL2,B012SP8YOS’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’90cc01de-0bf2-11e8-bd0a-6557d2f49983′]
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…
करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…
होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…