Entertainment

वॉकर ब्लैंको के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच अनन्या पांडे ने फ्लांट किया W पेंडेंट, फोटो हुई वायरल (Ananya Panday Flaunts ‘W’ Pendant Amid Dating Rumours With Walker Blanco, See Photo)

जब से अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी हुई है, तब से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) के साथ डेटिंग (Dating) की अफवाहें उड़ रही हैं. इस अफवाह में कितनी सच्चाई है इस बात का अंदाजा इस से लगा सकते हैं कि अनन्या पांडे W पेंडेंट (वा Pendent) फ्लांट करती हुई नजर आ रही है.

इन दिनों एक्ट्रेस अनन्या पांडे दो वजहों से खबरों की सुर्खियां बटोर रही हैं. पहली वजह है एक्ट्रेस की डेब्यू वेब सीरीज कॉल मी बे हाल (Call Me Bae) ही में रिलीज हुई है. और दूसरी वजह है कि अनन्या पांडे, फॉर्मर अमेरिकन मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ रुमर्ड रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है.

हाल ही में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऐक्ट्रेस W लेटर वाले पेंडेंट को पहने हुए दिखाई दे रही है. इस फोटो ने दोनों की डेटिंग अफवाह को और हवा दे दी है.

कुछ देर पहले एक रेडिट यूजर ने अनन्या पांडे की इस फोटो को नोटिस किया और उस फोटो को शेयर किया है.फोटो मे कैमरे की तरफ अनन्या की पीठ है. एक्ट्रेस ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है. बालों का बन बनाया हुआ है और उनका पूरा ध्यान उनके पेंडेंट पर है.

इस फोटो के वायरल होने से पहले वॉकर अनन्या को तब चीयर करते हुए दिखाई दिए थे, जब उनका शो प्राइम वीडियो पर नंबर 1 बन गया था.

शो के पोस्टर को वॉकर ब्लैंको ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा – गुड जॉब बे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024

सिद्धार्थ जाधवच्या आवाजातील ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ मधील भारुडाचा व्हिडिओ तुफान व्हायरल (Siddharth Jadhav Perform Bharud In Navra Majha Navsacha2)

अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…

September 21, 2024

गणेशोत्सवाचं औचित्य साधत, कोकणातील नयनरम्य सौंदर्य दाखवणारं ‘देवाक काळजी २’ या वेबसिरीजमधील ‘गाव कोकण’ हे गाणं रिलीज ( On the occasion of Ganeshotsav, ‘Gaon Konkan’ Song released from the web series ‘Devak Kalji 2’)

भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…

September 21, 2024
© Merisaheli