Entertainment

#Ganesh Chaturthi 2024: अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन सहित अनेक सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, किसी ने किए लाल बागचा दर्शन तो कोई लाया बप्पा को अपने घर (Ananya Panday, Kartik Aaryan, Allu Arjun And More Stars Begin Celebrations, Wish Fans)

देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस मौके पर बॉलिवुड के कई सितारे गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए, तो कुछ सेलेब्स ने किए लाल बाग के राजा के दर्शन. स्टार्स ने बप्पा की तस्वीर शेयर कर फैंस को दी गणपति चतुर्थी की बधाई.

अनन्या पांडे

गणेश चतुर्थी के अवसर कॉल मी बे एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. असल में अनन्या पांडे बप्पा को अपने घर लेकर आई हैं.

इन तस्वीरों में अनन्या पांडे अपने पैरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे के के साथ नजर आ रही है.

आई तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – वेलकम होम बप्पा.

कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के फेमस लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे.

एक्टर ने बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

समांथा रूथ प्रभु

समांथा रूथ प्रभु ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बप्पा की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं.

अल्लू अर्जुन

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में गणपति बप्पा के सेलीब्रेशन की तस्वीरे शेयर की है

शरवरी

एक्ट्रेस शरवरी ने भी इंस्टाग्राम पर गणपति उत्सव की तस्वीरों का बंच शेयर किया है. Happy Ganesh Chaturthi लिखते हुए फैंस को इस फेस्टिवल की बधाई दी है.

अंकिता लोखंडे

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी बप्पा को अपने घर लेकर आई हैं.

अंकिता ने बप्पा की आरती करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. और कुछ तस्वीरे भी शेयर की है.

तुषार कपूर

सोनाली बेंद्रे

दिव्या दत्ता

अहाना कुमार

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024
© Merisaheli