Categories: FILMTVEntertainment

दुबई में अपने ‘हॉटेस्ट’ हस्बैंड विक्की जैन का बर्थडे मना रही हैं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखकर शेयर किया पार्टी का वीडियो (Ankita Lokhande Shares Birthday Post For Her ‘HOTTEST Husband’ Vicky Jain As They Party In Dubai, Watch VIDEO)

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने इन दिनों दुबई में हैं. दुबई एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के बर्थ डे मनाने के लिए गई हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने हॉटेस्ट हस्बैंड ‘विक्की जैन’ के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल यॉट पर एक साथ डांस करते हुए क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहा है. 

टेली वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स कपल हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे  थे. कपल ने अपनी शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. शादी के बाद से अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का ये पहला बर्थडे है. हस्बैंड विक्की जैन के बर्थ डे के स्पेशल मौके पर कपल अपने दोस्तों के साथ दुबई में पार्टी करते हुए नज़र आए.

एक्ट्रेस ने अपने हॉटेस्ट हस्बैंड के लिए सोशल मीडिया पर एक स्वीट पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कपल एक साथ डांस  करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रियलिटी शो’ स्मार्ट जोड़ी’ की विनर ने जो पोस्ट शेयर की है. उसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन यॉट पर  रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैक राउंड में पूरी सिटी दिखाई दे रही है. कपल अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के गाने ‘मेरा यारा…’ पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ”हैप्पी बर्थ डे मेरे और केवल मेरे KNOTTIEST and the HOTTEST हस्बैंड को अपनी हैप्पीएस्ट और सेक्सिएस्ट वाइफ की तरफ से.. #magicalmoments.

अंकिता की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके सेलेब्स फ्रेंड्स और अनगिनत चाहने वाले विक्की जैन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अली मर्चेंट ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थ डे मेरे भाई, किंग ऑफ द बेस्ट टाइम्स!! @jainvick”, असिता धवन, अमृता खानवीकर, माही विज, मोनालिसा और युविका चौधरी और भाग्यश्री सहित अनेक सेलेब्स ने अंकिता की इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

और भी पढ़ें: ‘लाइगर’ स्टार्स को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, इवेंट बीच में से छोड़कर निकले विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे, देखें वायरल वीडियोज (‘Liger’ Stars Vijay Deverakonda And Ananya Panday Left Event Because Of “Uncontrollable” Crowd, See Viral Videos)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli