Categories: FILMEntertainment

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की Sun Kissed फोटोज़, फैंस ने ही नहीं पति विराट कोहली ने भी किया स्पेशल कमेंट (Anushka Sharma Shares Sun Kissed Photos On Social Media, Husband Virat Kohli Also Comment On)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस की इस खूबसूरत तस्वीर ने न केवल फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है, बल्कि अनुष्का के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने भी अनुष्का की फ़ोटो पर प्यारा भरा कमेंट किया है.

परी स्टार अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर सनकिस्ड पोस्ट शेयर की. जो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. अनुष्का द्वारा शेयर की इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है, जैसे वे वीकेंड ब्लूज़ को एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.

अनुष्का ने बॉब मार्ले की ‘सन इज़ शाइनिंग’ सॉन्ग से इंस्प्रिएशन ली है. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ”सूरज चमक रहा है. मौसम ठीक है और बस मुझे  कुछ पोस्ट करना था.. ” तस्वीर को देखकर फैंस ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान और एक्ट्रेस के पति विराट कोहली ने भी हार्ट वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है

जैसे ही अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की. उनके प्रशंसकों और चाहने वालों ने जमकर कॉमेंट करना शुरु कर दिया, इससे पहले भी अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की थी. निओन ग्रीन कलर के स्विम सूट वाली इस गॉर्जियस फोटोज  ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2017 में करीबी दोस्तों और परिवारजनों की उपस्थिति में विराट कोहली के साथ सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका कोहली को जन्म दिया.

अनुष्का शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, अभी तक उन्होंने किसी ने प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. आखिरी बार अनुष्का फिल्म जीरो में  नज़र आई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी थे.

और भी पढ़ें: ‘TMKOC’ फेम रीता रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा ने शेयर कीं अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, को-स्टार्स संग मस्ती करती हुई नज़र आई एक्ट्रेस, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Photos Of Priya Ahuja’s Mehendi Ceremony, See Photos)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025
© Merisaheli