बिग बॉस 15 हाउस से को तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसके बाद अब सबको मानना ही होगा कि राखी सावंत ने झूठ नहीं कहा था. वो कहती थीं कि उनकी शादी हुई है और उनके पति रितेश ज़रूर एक न एक दिन सबके सामने आएंगे. राखी ने दो साल पहले अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था और इससे भी चौंकानेवाली बात ये थी कि शादी की जो तस्वीरें राखी ने शेयर की थीं, उनमें सिर्फ़ वो ही नज़र आ रही थीं, उनके पति का चेहरा छिपा हुआ था.
तबसे से लेकर अब तक लोग राखी की शादी कि फ़ेक और महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट ही मानते आए हैं, लेकिन अब रितेश शादी के पूरे दो साल बाद दुनिया के सामने आए हैं. दरअसल बिग बॉस की लाइव फ़ीड में घर में एक अनजान घर में नज़र आ रहा है और बताया जा रहा है कि यही रितेश हैं. द ख़बरी ने ट्वीट कर तस्वीर पोस्ट की है और कहा है कि राखी सावंत के तथाकथित पति रितेश घर में हैं… इस पर लोग कह रहे हैं कि तथाकथित का क्या मतलब है, इस तरह बॉडी और इमेज शेमिंग सही नहीं.
माना जा रहा है कि राखी के परी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में जायेंगे और लोग काफ़ी उत्सुक व उत्साहित भी हैं रितेश का गेम देखने के लिए. कहा जा रहा है कि राखी भी अपने पति के साथ घर में जाएंगी. लेटेस्ट प्रोमो से तो यही ज़ाहिर हो रहा है. राखी अपने पति को पूछती दिख रही हैं कि चलेगा कि नहीं और रितेश भी सेहरा में दिख रहे हैं, वहीं राखी भी मेरा पिया घर आया पर डान्स करती दिखीं. रितेश की एंट्री पर राखी पूजा की थाली से उनकी आरती उतारती हैं और उनके पैर छूती हैं. राखी दुनिया से अपील करती दिखीं कि मैं अपने रितेश के साथ आ गई हूं,प्लीज़ सपोर्ट करें.
राखी के पति के अलावा घर में रश्मि देसाई और देवोलीना भी एंट्री मारेंगी.
बात राखी की करें तो एंटरटेनमेंट में उनका कोई जवाब नहीं, बिग बॉस 14 में भी उन्होंने टीआरपी काफ़ी बढ़ा दी थी तो ऐसे में इस सीज़न में राखी को अपने पति संग देखना काफ़ी दिलचस्प होगा. पिछले सीज़न में भी राखी हमेशा रितेश से गुज़ारिश करती दिखीं कि वो घर में उन्होंने सपोर्ट करने आयें, रितेश ने अब जाकर लगता है उनकी गुहार सुनी!
तो अब जल्द ही रितेश हमें बिग बॉस हाउस के नज़र आने वाले हैं.
Photo/video Courtesy: Instagram/viralbhayani
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…