पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम प्रिया आहूजा और शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने अपनी10वीं सालगिरह के मौके पर एक बार बड़ी धूमधाम से शादी रचाई. इंटिमेट सेलिब्रेशन में करीबी दोस्तों की मौजदगी में कपल दोबारा शादी के बंधन बंधन में बंधा. शादी की रस्मों में टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी को स्टार्स शामिल हुए. हाल ही में प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
दुल्हन बनी प्रिया आहूजा ने अपनी मेहंदी की रस्म के दौरान ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्सेसरीज के नाम एक्ट्रेस ने यूनिक फ्लोरल ज्वेलरी पहनी हुई थी. मेकअप के नाम पर प्रिया ने बहुत ही मिनिमल मेकअप रखा हुआ था.
तस्वीरों में मुस्कुराती हुई प्रिया बहुत ही प्यारी लग रही थी. मेहंदी सेरेमनी के दौरान प्रिया आहूजा बहुत ही खूबसूरत और खुश लग रही थी.
अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के 10 साल साथ बिताने का जश्न मानते हुए प्रिया और मालव की हर तस्वीर में प्यार झलक रहा है.
कपल की ये मनमोहक तस्वीरें इस बात की गवाह है कि प्यार केवल बढ़ता है और समय के साथ कभी बूढ़ा नहीं होता.
प्रिया और मालव की शादी के फंक्शन में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था. मम्मी और पापा के साथ नंन्हे अरदास की तस्वीरें बेहद प्यारी हैं.
शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह दुल्हन बनी प्रिया के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दिए.
प्रिय और मालव की शादी के इस खास मौके पर इस कुश शाह ने उनके भाई की भूमिका निभाई.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अन्य कोस्टार्स, सुनयना फोजदार, पलक सिधवानी, पूर्व सोनू उर्फ निधि भानुशाली सहित प्रिया और मालव की मेहंदी में भी शामिल हुए.
इन तस्वीरों में सभी एक खुशहाल परिवार की तरह लग रहे हैं.
प्रिया आहूजा और मालव राजदा के मेहंदी फंक्शन में शो के सभी कलाकारों ने बहुत एन्जॉय किया.
प्रिया आहूजा और मालव राजदा की मुलाकात ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग के दौरान हुई थी.
धीरेधीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी.
साल 2019 में प्रिया ने बेटे अरदास राजदा को जन्म दिया.