Categories: FILMEntertainment

अर्जुन कपूर ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला, कहा- गायब होने का समय (Arjun Kapoor takes a break from social media; says ‘Time to disappear’)

एक्टर अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और मलाइका अरोरा से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस को देते रहते हैं, लेकिन अब आप अर्जुन कपूर के पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें नहीं जान पाएंगे, क्योंकि एक्टर ने फिलहाल सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला लिया है.

जी हां अर्जुन कपूर ने डिजिटल डिटॉक्स का फैसला किया है और अब कुछ समय तक वो सोशल मीडिया से दूर रहेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, time to disappear यानी गायब होने का समय. ज़ाहिर है अर्जुन का पोस्ट उनके सोशल मीडिया से गायब होने के बारे में हिंट दे रहा है.

सूत्रों के अनुसार अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ की शूटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं. इस समय वो फिल्म के काफी इम्पोर्टेन्ट सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं और पूरा फोकस उस सीन पर करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है. वो तब तक सोशल मीडिया से गायब रहेंगे जब तक कि इस सीक्वेंस की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती.

बता दें ‘एक विलेन रिटर्न’ साल 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. फिल्म के सीक्वल को मोहित सुरी डायरेक्ट कर रहे हैं और अर्जुन कपूर के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी नज़र आएंगे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli