Categories: FILMEntertainment

अर्जुन कपूर ने शेयर किया मलाइका अरोड़ा का वीडियो, लिखा- अब और इंतज़ार नहीं कर सकता (Arjun Kapoor Shared Malaika Arora’s Video, Wrote- Can’t Wait Anymore)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का प्यार अब किसी से छुपा हुआ नहीं है. दोनो अब खुलकर एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, तस्वीरें शेयर करते हैं और तस्वीरों के ज़रिये प्यार का इज़हार करते हैं. अब इस बार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मलाइका का एक वीडियो शेयर किया है और  लिखा है “अब और इंतज़ार नहीं कर सकता.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की इस बात ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अर्जुन के द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो देखते ही देखते सोशल साइट्स पर वायरल होने लगा. पहले तो हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि आखिर अर्जुन के इंतज़ार की इंतहा किस बात को लेकर हो गई है? क्या अब वो मलाइका को जल्द अपनी दुल्हन बनाना चाहते हैं, या बात कुछ और है? ये भी पढ़ें : India Idol 12 : अरुणिता को लेकर कुमार सानू ने दिया ऐसा बयान, बाकी कंटेस्टेंट रह गए हैरान (India Idol 12 : Kumar Sanu Gave Such A Statement About Arunita, The Rest Of The Contestant Were Surprised)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल बात ये है कि बहुत जल्द मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक फूड बिजनेस से जुड़े NUDE (N – Nutritious U = Undisguised D = Delicious E = Eats) मील्स को लॉन्च करने जा रही हैं. ऐसे में अब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) मलाइका के लिए चियरलीडर बन गए हैं. एक्टर ने जब से अपने इंस्टा स्टोरी पर मलाइका के इस वीडियो को शेयर किया है, तभी से सोशल मीडिया पर ये वीडियो सुर्खियों का बाज़ार गर्म कर रहा है.

आए दिन सोशल मीडिया पर हो या फिर पब्लिक प्लेस पर, मलाइका और अर्जुन साथ नज़र आ जाते हैं. उनकी हर तस्वीर उनके बीच प्यार की गहराई को खुलकर बयां करती हैं. एक बार एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा भी था कि, एक ही व्यक्ति है जो उन्हें बाहर और अंदर से अच्छी तरह जानता है और वो है मलाइका. अर्जुन ने कहा कि वो अगर कुछ छिपाना चाहे तो भी मलाइका झट से समझ लेती हैं, फिर चाहे बात कोई भी क्यों ना हो. ये भी पढ़ें : Raj Kundra Case : राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, एप से मिली 51 अश्लील फिल्में, शिल्पा शेट्टी पर भी गहराया शक (Raj Kundra Case: Raj Kundra’s Troubles Increased, 51 porn Movies Found From The App, Doubts Also Deepened On Shilpa Shetty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने अपने दिलकश डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बनाया और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. इसके अलावा मलाइका ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ जैसे शोज को जज भी कर चुकी हैं. आने वाले समय में उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिस पर तेजी से काम चल रहा है. ये भी पढ़ें : अब भारत के एथलीट्स की अगुवाई करेंगे सोनू सूद, बने ओलंपिक मूवमेंट के ब्रांड एम्बेसडर (Sonu Sood Will Now Lead The Athletes Of India, Become The Brand Ambassador Of The Olympic Movement)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं बात करें अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्क फ्रंट की तो वो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नज़र आए थे. अब वो यामी गौतम (Yami Gautam), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म ‘भूत पुलिस’ और दिशा पाटनी (Disha Patani) व जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म ‘एक विलन 2’ में नज़र आने वाले हैं. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli