- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
#happybirthday रातों-रात सिंगिग ...
Home » #happybirthday रातों-रात सि...
#happybirthday रातों-रात सिंगिग स्टार बन गए थे उदित नारायण, काफी स्ट्रगल के बाद मिला था ये सुपरहिट गाना (#HBD Udit Narayan Became A Singing Star Overnight, Got This Superhit Song After A Lot Of Struggle)

अपनी शानदार आवाज़ के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज सिंगर उदित नारायण हर किसी के फेवरेट हैं. आज उनके जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों में अपनी आवाज़ देकर उसे सदा के लिए यादगार बना दिया है. आज वो जिस मुकाम पर हैं उसे हासिल करने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एक गाने ने रातों-रात उदित नारायण को सिंगिग स्टार बना दिया.
नेपाल में जन्में उदित नारायण ने नेपाली गानों से ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. नेपाली के कई गानों में अपनी आवाज़ देने के बाद वो सपनों की नगरी मुंबई आ गए और वहां से शुरु हुई उनके स्ट्रगल की नई कहानी. उदित नारायण ने रोजी रोटी के लिए होटलों में भी गाना गाया. इसी बीच उन दिनों के मशहूर एक्टर राजेश रौशन ने उदित नारायण को उषा मंगेशकर और रफी के साथ गाना गाने का मौका दिया था, लेकिन उसके बाद भी उनका स्ट्रगल जारी रहा था.
स्ट्रगल के दौरान ही उदित नारायण की मुलाकात गीतकार अंजान से हुई थी. उन्होंने उदित नायारण की मुलाकात चित्रगुप्त से करवाई, जिसके बाद उन्हें भोजपूरी फिल्मों में गाने का मौका मिला. उस दौरान चित्रगुप्त के दो बेटे आनंद और मिलिंद हिंदी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का म्यूज़िक कर रहे थे. ऐसे में चित्रगुप्त ने उदित नारायण की मुलाकात अपने दोनों बेटों से करवा दी. उन्हें उदित की आवाज़ काफी ज़्यादा पसंद आई और उन्होंने उदित नारायण को फिल्म का सुपरहिट गाना ‘पापा कहते हैं’ को गाने का मौका दे दिया.
अब इस बात को तो हर कोई जानता है कि साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का ‘पापा कहते हैं’ गाना कितना बड़ा हिट साबित हुआ था. आज भी लोग इस गाने को उतना ही ज्यादा पसंद करते हैं. उदित नारायण की आवाज़ का ऐसा जादू चला कि वो रातों-रात सिंगिग स्टार बन गए. अब उनके पास गानों के लिए ऑफरों की लाइन लग गई.
आज के समय में भी उदित नारायण से अगर उनका फेवरेट गाना पूछा जाए तो वो ‘पापा कहते हैं’ का ही नाम वो बताते हैं. पहली बार इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगिंग के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकारों आर.डी.बर्मन. ए.आर.रहमान, विशाल भारद्वाज और जगजीत सिंह के साथ काम किया.
बता दें कि अबतक उदित नारायण 34 भाषाओं में 25 हजार से भी अधिक गाने गा चुके हैं. फिलहाल वो भोजपुरी गाने ज्यादा गाते हैं. उदित नारायण की प्रोडक्शन कंपनी मैथिली और भोजपुरी फिल्में बनाती हैं.