बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच रिलेशनशिप को लेकर हमेशा खबरों का बाजार गर्म रहता है. पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो इससे अलग है. दरअसल सिद्धार्थ और कियारा शादी करने से पहले कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसके बारे में पहले कभी किसी ने सोचा नहीं था कि वो ऐसा भी कुछ कर सकते हैं. लेकिन इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है. आइए जानते हैं कि आखिर अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए क्या कुछ करने वाले हैं सिद्धार्थ और कियारा.
इस बात से तो हर कोई भली भांति वाकिफ है कि पिछले काफी टाइम से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब इशारों ही इशारों में इन दोनों ने खुद भी इस बात को कंफर्म कर दिया है. अब ऐसा कहा जा रहा है कि शादी करने से पहले दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं, इसलिए लिव इन में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. वैसे तो दोनों शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन शादी से पहले एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर फ्यूचर के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं.
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा अपने लिए नए घर की तलाश करने में लगे हैं. अगर उन्हें जल्द कोई अच्छा घर नहीं मिला तो कियारा सिद्धार्थ के घर ही शिफ्ट हो जाएंगी.
खबरों की मानें तो अगले साल अप्रैल के महीने में दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब दोनों अपने रिश्ते को एक स्टेप और आगे बढ़ाना चाहते हैं. गौरतलब है कि इनसे पहले भी कई कपल शादी से पहले लिव इन में रह चुके हैं, जिनमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है. शादी से पहले ये दोनों भी लिव इन में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)
हाल ही में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इनडायरेक्टली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया था. यहां तक कि जब सिद्धार्थ मल्होत्रा बिग बॉस के घर में आए थे तो सलमान खान ने उनसे कियारा और शादी को लेकर सवाल किया तो सिद्धार्थ ने कहा था कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों का भरपूर प्यार भी मिला था. अब खबरों की मानें तो एक बार फिर से दोनों एक साथ शशांक खैतान की आने वाली फिल्म में नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म के नाम को लेकर फिलहाल किसी तरह की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.