कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी में गिनी जाती है. दोनों की लव स्टोरी से लेकर शादी तक की खबरें सुर्खियों में रही थी. इस बात में कोई शक नहीं कि दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि विक्की कौशल अपनी प्यारी सी बीवी कटरीना कैफ को किस नाम से पुकारते हैं? हाल ही में जब कटरीना अपनी फिल्म 'फोन भूत' का प्रमोशन कर रही थीं, तो उसी दौरान उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया.
कटरीना को इस नाम से पुकारते हैं विक्की कौशल - कटरीना कैफ ने बताया कि विक्की कौशल उन्हें प्यार से पैनिक बटन कहकर बुलाते हैं. कटरीना ने इस नाम को रखने के पीछे की वजह भी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसी भी बात से बहुत जल्दी परेशान हो जाती हैं. इसी वजह से विक्की कौशल ने उनका नाम पैनिक बटन रखा है.
पहली बार विक्की को देख ऐसा था कटरीना का रिएक्शन - फिल्म के प्रोशन के दौरान बात करते हुए कटरीना कैफ ने ये भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार विक्की कौशल को देखा था तो उनका रिएक्शन कैसा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहली बार फिल्म 'मनमर्जियां' के सेट पर विक्की कौशल को देखा था. उस समय वो विक्की को पहचान नहीं पाई थीं. विक्की को देखकर उनका रिएक्शन ऐसा था कि कौन लड़का है? खैर आज उसी अनजान लड़के के साथ वो आजीवन के लिए जुड़ गई हैं. इसे ही तो कहते हैं किस्मत का खेल.
गौरतलब है कि साल 2021 में कैटरना कैफ और विक्की कौशल ने एक-दूसरे से शादी की थी. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. वहीं अगर बात करें कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' की तो इस फिल्म में कटरीना के साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम किरदार में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)