Categories: FILMTVEntertainment

‘बबीता जी’ ने शेयर की ‘नट्टू काका’ से जुड़ी भावुक कर देने वाली बातें, जानकर आंखे नम हो जाएंगी आपकी (‘Babita Ji’ Shares Emotional Things Related To ‘Nattu Kaka’, Knowing That Your Eyes Will Become Moist)

टीवी इंडस्ट्री का पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका के नाम से मशहूर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) जी ने जब से इस दुनिया को अलविदा कहा है, उनके अपने तो दुखी हैं ही, साथ हीं उनके सारे कोस्टार भी उन्हें याद कर काफी ज्यादा भावुक हो रहे हैं. ऐसे में शो में बबीता जी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को भी उनके जाने से काफी शॉक लगा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानी मानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) जी के निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है. उन्होंने नट्टू काका के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, “पहली तस्वीर तब की है जब मैं आखिरी बार उनसे मिली थी. उनके लड़ने की शक्ति और ऐसी स्थिति में भी प्रेरणा देने वाले शब्द, वो मुझे अच्छी तरह से याद हैं. कीमो से उबरने के बाद उन्होंने ये बताने के लिए कि उनका उच्चारण कितना परफेक्ट है, उन्होंने संस्कृत के दो श्लोक सुनाए थे. तब सेट पर ही हम सबने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी थी.”

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल, बोलीं- “खुश रहने की कोशिश करो” (After The Death Of Siddharth Shukla, The Video Of Shehnaaz Gill Went Viral, Said- “Try To Be Happy”)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने इस पोस्ट में आगे लिखा है, “वो हमारे सेट, हमारी यूनिट और पूरी टीम के लिए हमेशा अच्छी बातें ही बोलते थे. वो उनका दूसरा घर था. वो प्यार से मुझे दिकरी बुलाते थे और अपनी बेटी मानते थे. वो हमारे साथ खूब हंसते थे. मुझे अभी भी याद है कि वो अपने स्ट्रगल के दिनों कि कहानियां किस तरह सुनाते थे. वो मुझे हमेशा याद आएंगे. मैं हमेशा उन्हें एक ऐसे शख्स के तौर पर याद करुंगी जो एकदम सच्चा था और जब बोलता था तो क्यूट लगता था.”

ये भी पढ़ें : दुनिया के टॉप 10 बंगले में शामिल है शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान (Shahrukh Khan’s Bungalow ‘Mannat’ Is Included In The World’s Top 10 Bunglow, Know How Much Property Is Owned By King Khan)

बबीता जी ने आगे लिखा है, “लेकिन पिछले एक साल से गिरती सेहत की वजह से उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. बिगड़ती हालत के बावजूद वो काम करते रहना चाहते थे और हमेशा पॉजिटिव रहते थे. आपकी बहुत सारी यादें हैं और बहुत कुछ अच्छा लिखने को है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं काका कि आपको बीते 13 सालों से जानती हूं. मैं और बाकी सब लोग आपको शिद्दत से प्यार करेंगे जिनकी जिंदगी पर आपने छाप छोड़ी है. उम्मीद करती हूं कि अब आप एक अच्छी जगह पर हो. अब तो आपकी वजह से स्वर्ग और भी रौशन हो गया होगा.”

ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस’ की इस विनर को पहचान पाना हुआ मुश्किल, अस्पताल में लगा रहीं पोछा (It Is Difficult To Recognize This Winner Of ‘Bigg Boss’, Mopping In The Hospital)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि पिछले काफी समय से घनश्याम नायक (नट्टू काका) कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे और उनका इलाज चल रहा था. सीरियल ‘तारक मेहता का उल्चा चश्मा’ के अलावा उन्होंने 350 से भी ज्यादा टीवी सीरियलों और लगभग 250 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया था. 1960 में आई फिल्म ‘मासूम’ से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने की शुरुआत कर दी थी. तब से लेकर अब तक वो लगातार काम करते चले गए थे.

Khushbu Singh

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ या चित्रपटाची ३०वर्षांनंतरही जादू कायम (Shah Rukh Khan, Kajol’s Dilwale Dulhania Le Jayenge statue to be unveiled at Leicester Square in London)

बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli