टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गयी है और कई नए सीरियल्स टीवी पर टेलीकास्ट भी हो रहे हैं लेकिन लगता है लॉक डाउन से अब तक इंडस्ट्री उबर नयी पाई है. कुछ हफ्ते पहले जोरो शोरो से लॉन्च हुए ‘नागिन 5’ के स्पिन-ऑफ ‘कुछ तो है’ के फैंस के लिए एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. ‘कुछ तो है’ 7 फरवरी को ही लॉन्च हुआ था और अब इसके ऑफ एयर जाने की खबरें सामने आ रही हैं.
सीरियल ‘कुछ तो है’ में हर्ष राजपूत रेहान का किरदार निभा रहे हैं और कृष्णा इस कहानी में प्रिया के किरदार में हैं. इस सुपरनैचुरल थ्रिलर में वैम्पायर की कहानी दिखाई गई है. हर्ष राजपूत और कृष्णा मुखर्जी के इस शो से कलर्स चैनल को अच्छी टीआरपी की उम्मीद थी. लेकिन 1.4 टीआरपी के साथ लॉन्च हुआ ये शो चैनल और मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. आगे के कुछ हफ़्तों में अगर इस शो की टीआरपी नहीं बढ़ी तो इसे मार्च के आखिर हफ्ते तक बंद किया जा सकता है.
एकता कपूर के सबसे चर्चित शो में से एक शो ‘नागिन 5’ की जब शुरुआत हुई तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया, हालाँकि लॉकडाउन खुलने के बाद ‘नागिन’ की कहानी को नया मोड़ देते हुए एकता कपूर ने उसके स्पिन ऑफ ‘कुछ तो है’ को लॉन्च कर दिया लेकिन दर्शकों को इस समय ‘नागिन’ देखने की आदत है.
भले ही ‘कुछ तो हैं’ नागिन का स्पिन ऑफ है लेकिन अब तक नागिन का इस सीरियल में जिक्र ही नहीं हुआ है. इसलिए कहीं ना कहीं फैंस अपने फेवरेट सीरियल को मिस कर रहे हैं, अगर शो ने महीने के आखिर तक अच्छी टीआरपी नहीं बटोरी तो इसे बंद किया जा सकता है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…