टैलेंटेड सिंगर श्रेया घोषाल जल्द मां बननेवाली हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये ख़ुशख़बरी फैंस के साथ साझा की. श्रेया ने अपने बेबी बम्प के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और दिया है प्यारा सा कैप्शन भी!
श्रेया ने लिखा है- बेबी श्रेयादित्य आनेवाला है. शीलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ साझा करके रोमांचित महसूस कर रहे हैं. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की ज़रूरत है क्योंकि हम अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
बात उनकी प्रेग्नेंसी की करें तो उसका ग्लो उनके चेहरे पर साफ़ झलक रहा है, नीले रंग के ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ख़ुशी उनकी मुस्कान में नज़र आ रही है.
इस खबर के आते ही फैंस के साथ साथ सेलेब्स और श्रेया के दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं. श्रेया ने ये खबर और तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है.
श्रेया की ये पहली प्रेगनेंसी है. उन्होंने साल 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य से बंगाली रीति-रीवाज़ से शादी की थी.
ग़ौरतलब है कि श्रेया ने अपना सिंगिंग टैलेंट रीऐलिटी शो में दिखाया था जिसके बाद उनके हुनर का हर कोई कायल हो गया और आज वो नामी सिंगर हैं.
उनकी ज़िंदगी में आनेवाली इस नई ख़ुशी के लिए उन्हें ढेरों बधाइयाँ!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे…
पिता सलीम खान (Father Salim khan) को मिली धमकी (Threats ) के बाद 'टाइगर जिंदा…
गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल…