सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. इन अफवाहों के बीच में लेटेस्ट पोस्ट में बादशाह और हानिया की जोड़ी एकसाथ पार्टी करती हुई नज़र आई.
पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह और पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें काफी दोनों से सोशल मीडिया की हेड लाइन्स बनी हुई हैं. दोनों स्टोरी तब से शुरू हुई जब सिंगर-रैपर बादशाह दुबई में थे. दुबई में बादशाह की मुलाकात पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर से हुई.
धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी. बादशाह और हानिया एक साथ घूमने-फिरने लगे. दोनों की एक साथ आउटिंग करते हुए कई वीडियोज़ और फोटोज हानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किये और जल्द ही ये वीडियोज़ और फोटोज वायरल होने लगे.
वायरल हुई इन तस्वीरें और वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ये अनुमान लगाने लगे कि क्या बादशाह और हानिया आमिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों की डेटिंग की अटकलों के बीच एक बार फिर से हानिया ने बादशाह के साथ पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पाकिस्थानी एक्ट्रेस हानिया ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे, बादशाह और उनके कुछ फ्रेंड्स भी नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में वे पार्टी और हैंगिंग आउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. डेटिंग की अटकलों के बीच हानिया द्वारा शेयर की गई ये लेटेस्ट तस्वीरें आग में घी डालने का काम कर रही हैं.
इन तस्वीरों को हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है बस बात करने वाले इमोजी बनाए हैं. साथ में एक्टेस ने टी कप वाला बनाया है.
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर बादशाह ने भी रिप्लाई किया है. मजाक करते हुए लिखा-
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…