Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: राहुल वैद्य को मिलेगा वैलेंटाइन के दिन सरप्राइज़, दिशा परमार करेंगी घर में एंट्री! (BB14: Rahul Vaidya’s Girlfriend Disha Parmar To Enter The House On Valentine’s Day)

इस हफ़्ते घरवालों को सपोर्ट करने उनके दोस्त या रिश्तेदार घर में आए हुए हैं लेकिन राहुल वैद्य काफ़ी निराश दिखे क्योंकि उनकी गर्लफ़्रेंड दिशा परमार उनका कनेक्शन बनकर नहीं आई. हालाँकि राहुल के दोस्त और सिंगर तोशी उन्हें सपोर्ट करने ज़रूर आए हैं लेकिन दिशा के ना आने से वो काफ़ी दुखी थे.

इससे पहले भी मेकर्स ने दिशा को शो में लाने के लिए उनसे संपर्क किया था पर उन्होंने आने से इनकार कर दिया था. दिशा का कहना था कि राहुल अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम है, मेरे घर में जाने से वो कमजोर पड़ सकता है और उसका गेम ख़राब हो सकता है. राहुल के दोस्त तोशी ने कब राहुल को दिशा के ना आने की वजह बताई तो राहुल ने कहा मुझे उस पर गर्व है और ना आने का उसका डिसिज़न सही है, मैं उसके फ़ैसले का सम्मान करता हूं.
लेकिन अब ये खबरें आ रही हैं कि वैलेंटाइन के दिन दिशा घर में आएंगी और राहुल के साथ कुछ घंटे बिताकर लौट जाएंगी.

राहुल ने बिग बॉस हाउस से हि दिशा को प्रपोज़ किया था. राहुल ने बिग बॉस शो को भी थैंक्स कहा था जिसके चलते उन्हें दिशा से प्यार का एहसास हुआ.

अब तो राहुल की मां ने भी कहा है कि राहुल जल्द ही शादी करेंगे. जून में वो शादी कर सकते हैं लेकिन राहुल की मां का कहना है फ़ाइनल डिसिज़न तो राहुल के घर से बाहर आने पर ही होगा क्योंकि राहुल की अपनी भी कुछ प्लानिंग होगी. राहुल की मां ने यह भी कहा था कि दिशा अच्छी लड़की है और हमें पसंद है.
ऐसे में राहुल के फैंस चाह रहे थे कि दिशा घर में जाएं और राहुल को सपोर्ट करें और अब सच होनेवाला है, दिशा वैलेंटाइन के दिन राहुल को सरप्राइज़ देंगी और उनके साथ वैलेंइन डे सेलिब्रेट करेंगी. इस खबर से फैंस भी बेहद खुश हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: एविक्शन के बाद अभिनव शुक्ला और राहुल महाजन का दिखा ज़बर्दस्त याराना, वहीं काम्या पंजाबी ने इस एविक्शन को बताया अनफेयर! (BB14: Abhinav Shukla And Rahul Mahajan’s Cheeky Pic Goes Viral After Elimination)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli