Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: वीकेंड का वार, सब पर भड़के सलमान, राखी की ली क्लास, कहा- नहीं चाहिए ऐसा एंटरटेनमेंट, सुधर जाओ वर्ना दरवाज़ा खुला है, बाहर जाओ! (BB14: Salman Khan Opens Exit Door For Rakhi Sawant, Asks Her To Quit, Says ‘We Don’t Need This Entertainment’)

इस बार वीकेंड के वार का जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें सलमान खान काफ़ी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं और एक या दो पर नहीं सभी घरवालों पर. सलमान कहते दिख रहे हैं कि अकड़ते इस सीज़न बार बार ये बात सुनाई देती है कि ये सब कुछ कंटेंट के लिए किया जा रहा है, अरे भाड़ में गया कंटेंट, क्या मैं भी जो कर रहा हूं वो कंटेंट के लिए है? आप जो करते हो वही दिखाया जाता है…

इसके बाद सलमान ने उस बात पर भी काफ़ी खरी खोटी सुनाई जिसमें राखी और निक्की के बीच मेकअप को लेकर कहा सुनी हुई थी और तब निक्की ने रूबीना से कहा थे कि इसका जो आई शैडो मैंने यूज़ किया था वो कोई ब्रांडेड नहीं था, लोखंडवाला का माल था, सलमान ने कहा- लोखंडवाला, दिंडोशी, कहां रहते कहां हो आप लोग? क्या चांद से आए हो?

अली ने सॉरी सर कहा तो सलमान ने उनको शट अप कहकर चुप करा दिया. अभिनव पर भी बरस सलमान, कहा आप जो राखी के लिए गंदगी, गंदी औरत शब्द यूज़ करते हो, क्या वो सही है? मैं मानता हूं ठरकी वर्ड ग़लत है लेकिन इतना ख़राब नहीं है जितना गंदगी और गंदी औरत,

इसके बाद राखी की बारी आती है और सलमान उन्हें एक थियेटर रूम में बुलाते हैं, वो कहते हैं- सब पर लांछन लगाती हो, लोगों के चरित्र पर बुरा भला बोलती हो, तब राखी कहती हैं कि मैं मानती हूं ये सही नहीं पर… सलमान राखी को फिर सुनाते हैं कि अब तक मैंने तुम्हें सपोर्ट किया लेकिन तुम अपनी हदें पार कर रही हो, अगर इसको एंटरटेनमेंट कहते हैं तो नहीं चाहिए ऐसा एंटरटेनमेंट, सुधरे जाओ वर्ना मुख्य द्वार खुला है, सीधे बाहर जाओ!

इसके बाद सलमान का ग़ुस्सा कहां जाकर रुकेगा और राखी का कदम क्या होगा ये तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन कहा जा रहा है कि राहुल की और उनके गेम की तारीफ़ भी हुई और इस बार जैसा कि सोचा जा रहा था कि एलिमिनेशन नहीं होगा तो अब कहा जा रहा है कि कोई ना कोई जाएगा घर से और वो शॉकिंग होगा, खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि अर्शी खान इस बार बेघर होंगी.
इसके अलावा ये भी माना जा रहा था कि एजाज़ खान भी कमबैक करेंगे इस हफ़्ते, लेकिन वो कहीं नज़र नहीं आए तो शायद वापसी को लेकर उनके प्लान्स चेंज हो गए हैं.

Photo Courtesy Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: रूबीना दिलैक के तेवर से चैनल भी है ख़ासा परेशान, सीईओ राज नायक के ट्वीट ने दिया ऐसा ही इशारा! (Strong Women Don’t Have Attitudes… Raj Nayak Exposes Rubina Dilaik?)

Geeta Sharma

Recent Posts

दिग्दर्शक शेखर कपूर त्यांच्या मासूम चित्रपटाचा सिक्वेल करणार (Shekhar Kapur Confirms Directing 1983 Blockbuster Masoom’s Sequel )

प्रसिद्ध दिग्दर्शक शेखर कपूर यांच्या १९८३ मध्ये आलेल्या मासूम या चित्रपटानं कित्येक पुरस्कारांवर आपले नाव…

June 9, 2023

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli