Beauty

कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स (Beauty Benefits Of Coconut Oil)

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्‍चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से पहले चेहरे पर कॉटन बॉल से नारियल का तेल लगाने से रूखी त्वचा मुलायम हो जाती है. नारियल तेल के ब्यूटी बेनेफिट्स पर एक नज़र.

स्क्रबिंग के भी आए काम
त्वचा को मॉइश्‍चराइज़ करने के साथ ही नारियल तेल बॉडी स्क्रबिंग के भी काम आता है. इसके लिए 1 टीस्पून नारियल के तेल में 1 टीस्पून शक्कर मिलाएं और तैयार स्क्रब से चेहरे या बॉडी को स्क्रब करें.

झुर्रियों से बचाए नारियल तेल
ओमेगा3 के गुणों से भरपूर कोकोनट ऑयल में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं. नियमित रूप से चेहरे पर नारियल तेल लगाने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां जल्दी नहीं आती हैं.

बालों को बनाए हेल्दी
बाल धोने से दो घंटे पहले हल्के गुनगुने नारियल के तेल से स्काल्प की मालिश करने से बाल जड़ से मज़बूत होते हैं और तेज़ी से बढ़ते हैं.


यह भी पढ़ें: दिखें फॉरएवर यंग, अपनाएं ये आसान ब्यूटी सीक्रेट्स (Easy Beauty Secrets That Can Make You Look Young Forever)

फटे होंठों को बना दे नर्म-मुलायम
फटे होंठों पर नारियल तेल लगाने से फटे होंठ फिर से नर्म-मुलायम बन जाते हैं. इसी तरह रोज़ाना रात में सोने से पहले होंठों पर नारियल का तेल लगाने से होंठों की कोमलता भी बनी रहती है.

मेकअप रिमूविंग के भी आए काम
आई मेकअप और लिप मेकअप को रिमूव करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. कॉटन बॉल को तेल में भिगोएं और हल्के हाथों से चेहरे का मेकअप हटाएं.

दांतों को चमका दे कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाकर टूथ पेस्ट बना लें. उंगली या ब्रश की सहायता से इससे दांतों की सफ़ाई करें. दांतों में नई चमक आ जाएगी.

नाख़ूनों को बनाए चमकदार
सप्ताह में दो दिन कॉटन बॉल्स पर कोकोनट ऑयल लगाकर नाख़ूनों पर रगड़ें. इससे नाख़ूनों में चमक आती है. साथ ही नाख़ून के आसपास की त्वचा भी मुलायम बनी रहती है.


यह भी पढ़ें: फेस योगा: अपने फेस को दें यंग और हेल्दी लुक (Face Yoga For Young And Healthy Look)

एड़ियों को बना दे कोमल
नारियल तेल फटी एड़ियों को कोमल बनाता है. इसके लिए नारियल के तेल में शक्कर मिलाकर एड़ियों पर रगड़ें. रोज़ ऐसा करें, इससे एड़ियों कोमल बनी रहेंगी.

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024

Seven Days To A Slimmer You!

Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…

November 23, 2024
© Merisaheli