Categories: TVEntertainment

इस वजह से टीवी की ‘संध्या बिंदणी’ दीपिका सिंह ने झटके में एक्टिंग को कह दिया अलविदा, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This TV’s ‘Sandhya Bindani’ Deepika Singh Said Goodbye to Acting, You Will be Stunned to Know)

टीवी के हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में ‘संध्या बिंदणी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह को इस सीरियल से रातों-रातों नाम और शोहरत मिली थी. अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले दीपिका सिंह को लोग उनके असली नाम के बजाय उनके किरदार के नाम से ज्यादा जानते हैं. इस शो के बाद से दीपिका पर्दे पर बहुत कम नज़र आई हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और समय-समय अपने वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हालांकि यहां यह सवाल उठता है कि आखिर ‘संध्या बिंदणी’ यानी दीपिका सिंह ने इस हिट शो को क्यों छोड़ दिया? एक्ट्रेस ने हाल ही में इसका खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो छोटे पर्दे के कई ऐसे चर्चित नाम हैं, जिन्होंने अचानक से ही एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. उनमें से एक हैं दीपिका सिंह. जी हां, टीवी का एक बड़ा नाम होने के बावजूद दीपिका सिंह ने अचानक ही इस शो ही नहीं, बल्कि एक्टिंग को ही अलविदा कह दिया. यह भी पढ़ें: जब टीवी की ‘संध्या बिंदणी’ यानी दीपिका सिंह को स्कूल प्रिसिंपल ने मारा था ताना, पिता के दिवालिया होने से घर पर टूट पड़ा था दुखों का पहाड़ (When TV’s ‘Sandhya Bindani’ Deepika Singh Was Taunted by School Principal, Family had Faced from Financial Crisis due to Bankruptcy of Her Father)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि टीवी एक बहुत ही डिमांडिंग मीडियम है. टीवी सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर्स को रोज़ाना 14-15 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका की मानें तो शो से जुड़ने पर करीब एक महीने बाद ही कोई छुट्टी मिल पाती है और इंडस्ट्री का यह रवैया उन्हें काफी डराता है. एक्ट्रेस की मानें तो छुट्टी न मिलने और लगातार 14-15 घंटे तक काम करने की समस्या के कारण उन्होंने टीवी को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका ने आगे बताया कि इस तरह से काम करने के बाद उन्हें जितने पैसे मिलते हैं, उससे ज्यादा पैसे तो वह रील बनाकर कमा सकती हैं. आपको बता दें कि दीपिका ने ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर रोहित राज गोयल के साथ साल 2014 में शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, फिलहाल एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, छोटे शहरों से ताल्लुक रखते हैं टीवी के ये बड़े सितारे (From Kapil Sharma to Divyanka Tripathi, Big Stars of TV Belongs from Small Towns)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि लंबे समय तक एक्टिंग से दूर रहने वाली दीपिका सिंह जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. दीपिका फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माने जा रही हैं. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म को उनके पति रोहित राज गोयल ने ही लिखी है और उसके डायरेक्टर भी वही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli