पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज़ करने के होते हैं ये फ़ायदे (Benefits Of Exercise During Periods)

अक्सर महिलाओं के मन में ये दुविधा होती है कि पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज़ करना चाहिए या नहीं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पीरियड के दौरान एक्सरसाइज़ करने से महिलाओं को बहुत फ़ायदे होते हैं.

पीरियड्स के दौरानमहिलाओं में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसके कारण बॉडी आम दिनोंकी तुलना में काफी थकी हुई और कमज़ोर महसूस करती है.

इन दिनों में भीमहिलाएं वॉकिंग और योगा करके पीरियड के दर्द को काफी हद तक कम कर
सकती हैं. पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज़ करने के ये हैं फ़ायदे-

1. पीरियड्स के दिनों में दर्द के साथ-साथ थकान अधिक बढ़ जाती है. एक्सरसाइज़ करने से इन लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

2. पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज़ करने से एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज़ होता है, जिसकी वजह से दर्द में आराम मिलता है.



3. एक्सरसाइज़ करने से शरीर में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है, जिसके कारण हल्कापन और फुर्तीलापन महसूस होता है.

4. कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत तकलीफ होती है. नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करने से पीरियड्स के दर्द से राहत मिलती है.

5. ब्रिस्क वॉक करने से भी दर्द में राहत मिलती है.

6. इन दिनों एक्सरसाइज़ करने की अवधि 30-45 मिनट तक रखें.



7. ऐसी एक्सरसाइज़ न करें, जिसमें पैर और चेस्ट के बीच 90 डिग्री का एंगल बनता हो

8 रोज़ाना एरोबिक करने से पीरियड्स के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है। आप अपनी क्षमतानुसार पीरियड्स के दिनों में भी एक्सरसाइज अवश्य करें.

9. पीरियड्स के दौरान चिड़चिड़ा मूड और तेज़ दर्द दो मुख्य समस्याएं होती हैं और एक्सरसाइज इन दोनों को ही मैनेज करने में मददगार होती है.

10. पीरियड्स के दिनों में हलकी एक्सरसाइज करें, हैवी वेट नहीं.

और भी पढ़ें: शरीर के लिए क्यों ज़रूरी है हीमोग्लोबिन? (How Important Is Hemoglobin For Our Body?)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli