बिग बॉस 15 में पहले ही दिन से काफ़ी कुछ हो रहा है और अब हिना खान बतौर गेस्ट आनेवाली हैं और वो देंगी घरवालों को नया टास्क. यूं तो हिना ने घरवालों के साथ माहौल को हल्का किया और गेम्स भी खेले, साथ ही हिना खान ने बेस्ट बॉडी वाले चार लड़कों को सफ़ाई करने का टास्क भी दिया.
ईशान, उमर रियाज़, विशाल कोटियन और सिंबा नागपाल को हिना ने एप्रिन पहनकर अपने एब्स से सेक्सी तरीक़े से टेबल क्लीन करने को कहा. इससे पहले हिना ने शमिता को सॉस को टेबल पर स्प्रेड करने को कहा और फिर लड़कों को शर्ट उतारकर अपने एब्स दिखाने को कहा. इसके बाद हिना ने उनको टेबल क्लीन करने का टास्क दिया जो कि एप्रिन पहनकर उन्हें अपने एब्स से करना था. पहले तो विशाल ने ग़ुस्से में मना कर दिया लेकिन शमिता के समझाने पर उन्होंने उमर के साथ टास्क किया. जिसमें लड़कियों से पूछा गया कि उन्हें किसकी परफ़ॉरमेंस बेहतर लगी तो सबने उमर को विजेता बताया.
उसे बाद जब सबको बाहर बुलाया गया तो विशाल तौलिए में ही बाहर आ गए, जिसे देख सभी काफ़ी हैरान हुए. विशाल से जब पूछा गया तो उन्होंने ग़ुस्से में कहा कि मैं अपने कपड़े धो रहा था, क्या मैं कपड़े भी न धोऊँ? ये सुन सभी को थोड़ा अजीब लगा, लोगों ने विशाल को कहा कि वो जींस पहन लें लेकिन वो टोवेल में ही बैठ गए और कहने लगे कि मैं औरों की तरह इतना अमीर नहीं, मेरे पास कपड़े नहीं हैं, मैं दोस्तों से कपड़े मांगकर लाया हूं और अगर इसी तरह के बेवक़ूफ़ी वाले टास्क होते रहे तो मैं कहां से कपड़े लाऊँगा.
शमिता ने विशाल को समझाया कि हिना गेस्ट हैं और उनके सामने ऐसा व्यवहार सही नहीं, पर विशाल नहीं रुके और कहने लगे कि उनको कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कौन क्या है.
हिना ने पूरा मामला सम्भाला और कहा कि इस घर में ये सब होता रहता है, लेकिन घरवालों और फैंस को विशाल का व्यवहार पसंद नहीं आया. वो लोग इसे ड्रामा कह रहे हैं और फैंस ने कहा कि ये ग़रीबी का और सिम्पथी का कार्ड मत खेलो. ये बदतमीज़ और ड्रामे के अलावा कुछ नहीं था.
Photo Courtesy: Instagram
60 और 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) इस वक्त पेट…
चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…
ऋतिक रोशन अपनी लवलेडी के संग ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर…
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…
'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…
अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…