Categories: FILMTVEntertainment

बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी एक्ट्रेस सना खान ने धर्म को आधार मानते हुए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री (Big Boss Fem Actress Sana Khan Quits Film Industry)

पहले एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने इस्लाम के चलते फिल्म इंडस्ट्री से किनारा करने का फ़ैसला किया और अब सना खान भी उसी राह पर चल पड़ी हैं. सना काफ़ी फ़ेमस हैं और सलमान खान के क़रीबियों में भी गिनी जाती हैं. बेहद शोख़, चंचल और खूबसूरत एक्ट्रेस ने ऐसा फ़ैसला आख़िर क्यों लिया?

सना ने खुद ही इस बात का एलान कर दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात बताई. सना का कहना है कि भले ही उन्होंने इंडस्ट्री से नाम, पैसा और शोहरत कमाई लेकिन कुछ समय से वो ये महसूस कर रही हैं कि क्या वो दुनिया में बस यही करने आई हैं. क्या अब ये वक़्त नहीं है कि वो बेसहरा और बेबस लोगों की ख़िदमत करे. इन सवालों के जवाब जब मैंने मज़हब में तलाशे तो पाया कि यह ज़िंदगी मरने के बाद की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए है.

सना ने नोट में आगे लिखा है कि सिर्फ दौलत और शौहरत को अपना मकसद ना बनाएं, बल्कि गुनाह की ज़िंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चलें.

मैं आज यह एलान करती हूं कि आज से मैं अपने ‘शोबिज़’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपेने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.
तमाम भाइयों और बहनों से दरख़ास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाएं कि अल्लाह ताला मेरी तौबा को कुबुल फरमाए. आखिर में तमाम भाईयों और बहनों से दरख़ास्त है कि वो अब मुझे शोविज के किसी काम के लिए दावत ना दें. बहुत बहुत शुक्रिया.

ये है वो नोट जो सना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, साथ में सना ने कैप्शन भी दिया है कि मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत लम्हा?

अल्लाह मुझे इस सफ़र में मदद और रास्ता दिखाएं.

आप सब मुझे दुआ में शामिल रखें??

पिछले कुछ समय से सना की पोस्ट और तस्वीरें देखेंगे तो फ़र्क़ साफ़ नज़र आएगा. सना इस्लाम के काफ़ी क़रीब पहुँच गई हैं यह समझ में आता है.

गौरतलब है कि सना काफ़ी खबरों में रही हैं और कई विवाद भी उनके साथ जुड़े रहे. कभी किसी का अपहरण का आरोप उन पर लगा तो कभी अपने एक्स लवर पर चीटिंग का आरोप उन्होंने लगाया.

सना ने साउथ की फ़िल्मों में भी नाम कमाया है. वो पचास से अधिक एड फ़िल्म कर चुकी हैं. ऐसे में फैंस के लिए यह हैरानी की बात है कि वो फ़िल्म लाइन छोड़ने का मन बना चुकी.

यह भी पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन की बेमिसाल तवायफ़ें, जिन्होंने बड़ी ही ख़ूबसूरती से अपने किरदार को जीवंत किया! (Bollywood Actresses Who Played ‘Tawaif’ On-Screen)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli