Entertainment

बिग बॉस 13: कौन है घर का असली प्लेबॉय सिद्धार्थ शुक्ला या पारस छाबड़ा? (Bigg Boss 13: Who Is The Real Playboy Of The House, Siddharth Shukla Or Paras Chhabra?)

बिग बॉस 13 अब अपने समापन की ओर है. घर का माहौल भी बहुत रोमांचक हो गया है. बिग बॉस 13 अब तक का सबसे पॉप्युलर और सक्सेसफुलर सीज़न रहा है. इस सीज़न में सबसे ज़्यादा झगड़े भी हुए, तो सबसे ज़्यादा प्रेम कहानियां भी देखने को मिली. बिग बॉस 13 पहले एपिसोड से ही ख़बरों में रहा और दर्शकों में भी बिग बॉस 13 की खूब चर्चा देखने को मिली.

जहां तक लिंकअप और प्रेम कहानियों की बात है, तो इसके लिए दो नाम हमेशा चर्चा में रहे- सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच की केमिस्ट्री ने भी लोगों को गॉसिप करने के लिए अच्छा-खासा मसाला दिया. फिर भी कहना मुश्किल है कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक-दूसरे के लिए गहरी भावनाएं रखते हैं या नहीं. जहां तक सिद्धार्थ शुक्ला की बात है, तो सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लगभग सभी के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः ‘माहिरा घर की सबसे जहरीली सदस्य हैं’: विशाल आदित्य सिंह, क्या आप इस बात से सहमत हैं? (‘Mahira Sharma Is The Most Toxic Contestant,’ Says Recently-Evicted Vishal Aditya Singh)

 

घर में मीडिया बातचीत के दौरान, एक रिपोर्टर ने बताया कि पारस छाबड़ा भले ही संस्कारी प्लेबॉय के टैग के साथ आए थे, लेकिन शो में सिद्धार्थ शुक्ला के नाम भी प्लेबॉय का टैग जाता है. कहना ग़लत नहीं होगा कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा दोनों की ही इमेज प्लेबॉय की बनी हुई है.

आपको क्या लगता है? बिग बॉस 13 में कौन है घर का असली प्लेबॉय सिद्धार्थ शुक्ला या पारस छाबड़ा? हमें कमेंट करके बताएं.

यह भी पढ़ें: BB 13: अब कौन होगा घर से बेघर? दीजिए अपनी राय (Bigg Boss 13: Who Do You Think Should Get Evicted From The House Next?)
Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli