टीवी जगत का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस-14 बेशक ऑफलाइन हो गया है. लेकिन बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स आज भी सुर्ख़ियों में हैं. आज हम आपको बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स की बचपन की और आज की तस्वीरें दिखा रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बचपन में वे कितने क्यूट दिखते थे.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो Bigg Boss 14 को ख़त्म हुए लगभग 2 महीने होने को आए हैं. यह रियलिटी शो पिछले पांच महीने से स्मॉल स्क्रीन पर ऑनएयर रहा और फरवरी 21, 2021 को Bigg Boss 14 का अंतिम एपिसोड प्रसारित हुआ. कई महीनों तक एक-दूसरे से लड़ने-झगङे और सर्वाइव करने के बाद, टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस रियल्टी शो की विनर बनी. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर-अप और निक्की तंबोली इस शो के सेकंड रनर-अप रहीं, जबकि अली गोनी चौथे स्थान पर और राखी सावंत पांचवे स्थान पर रहीं.
हालांकि अब शो ख़त्म हो गया है, लेकिन बिग बॉस-14 के कुछ कंटेस्टेंट्स आज भी सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कंटेस्टेंट्स जैसे कि- रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज़ खान सहित बाकी सेलेब्रिटी भी लगातार छाए हुए हैं और अपने चाहने वालों के साथ लगातार टच में हैं.
चलिए आज हम आपको दिखाते हैं बिग बॉस-14 के कुछ कंटेस्टेंट्स की पहले और आज की तस्वीरें. इन क्यूट तस्वीरों को देखने के बाद एक बार आपके जेहन में उनकी याद जाएगी-
2. राहुल वैद्य
3. अली गोनी
4. अभिनव शुक्ला
5. निक्की तंबोली
6. एजाज़ खान
7. जान कुमार सानू
8. जैस्मिन भसीन
बिग बॉस -14 ख़त्म हो गया है. और सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. बीबी-14 की विनर रहीं रुबीना दिलैक पॉप्युलर शो, ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’. एक्ट्रेस इस शो में सौम्या का किरदार निभाकर एक बार सबका दिल जीत रही है. वहीँ दूसरी तरफ़ राहुल ने हाल ही में अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है. अली और जैस्मिन भी सिंगर टोनी कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो “तेरा सूट’ में नज़र आए थे.
बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स में से आपका फेवरेट कौन है? कमेंट बॉक्स में हमें लिखकर जरूर बताएं.
"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…
ओटोटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम की मच अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत 4' (Panchayat Season 4) एक…
हज़ारों जतन करती हूं मैं लाखों यतन करती हूं बहुत हंसती-हंसाती हूं मैं यूं ही…
"... घटनाएं कब-किसकी ज़िंदगी में कौन सा पार्ट निभाएंगी, यह कोई भी नहीं जानता. हां,…
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को सिर्फ इस बात की वजह से…
टीवी और फिल्मों के जाने माने एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) पिछले काफी समय से…