Categories: TVEntertainment

देखें बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स के बचपन और आज की तस्वीरें, इनमें से आपका फेवरेट कौन है ?(Bigg Boss-14: Before And After Photos Of The Contestants)

टीवी जगत का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस-14 बेशक ऑफलाइन हो गया है. लेकिन बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स आज भी सुर्ख़ियों में हैं. आज हम आपको बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स की बचपन की और आज की तस्वीरें दिखा रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बचपन में वे कितने क्यूट दिखते थे.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो Bigg Boss 14 को ख़त्म हुए लगभग 2 महीने होने को आए हैं. यह रियलिटी शो पिछले पांच महीने से स्मॉल स्क्रीन पर ऑनएयर रहा और फरवरी 21, 2021 को Bigg Boss 14 का अंतिम एपिसोड प्रसारित हुआ. कई महीनों तक एक-दूसरे से लड़ने-झगङे और सर्वाइव करने के बाद, टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस रियल्टी शो की विनर बनी. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर-अप और निक्की तंबोली इस शो के सेकंड रनर-अप रहीं, जबकि अली गोनी चौथे स्थान पर और राखी सावंत पांचवे स्थान पर रहीं.

हालांकि अब शो ख़त्म हो गया है, लेकिन बिग बॉस-14 के कुछ कंटेस्टेंट्स आज भी सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कंटेस्टेंट्स जैसे कि- रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज़ खान सहित बाकी सेलेब्रिटी भी लगातार छाए हुए हैं और अपने चाहने वालों के साथ लगातार टच में हैं.

चलिए आज हम आपको दिखाते हैं बिग बॉस-14 के कुछ कंटेस्टेंट्स की पहले और आज की तस्वीरें. इन क्यूट तस्वीरों को देखने के बाद एक बार आपके जेहन में उनकी याद जाएगी-

  1. रुबीना दिलैक

2. राहुल वैद्य

3. अली गोनी

4. अभिनव शुक्ला

5. निक्की तंबोली

6. एजाज़ खान

7. जान कुमार सानू

8. जैस्मिन भसीन

बिग बॉस -14  ख़त्म हो गया है. और सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. बीबी-14 की विनर रहीं रुबीना दिलैक पॉप्युलर शो, ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’. एक्ट्रेस इस शो में  सौम्या का किरदार निभाकर एक बार सबका दिल जीत रही है. वहीँ दूसरी तरफ़ राहुल ने  हाल ही में अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है. अली और जैस्मिन भी सिंगर टोनी कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो “तेरा सूट’ में नज़र आए थे.

बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स में से आपका फेवरेट कौन है? कमेंट बॉक्स में हमें लिखकर जरूर बताएं.

और भी पढ़ें: तैमूर, इनाया और मीशा से कम पॉप्युलर नहीं हैं इन टीवी स्टार्स के बच्चे, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Not Only Taimur-Inaya-Meesha These Tv Stars Kids Are Also Popular On Social Media, See Photos And Videos)

Poonam Sharma

Recent Posts

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025
© Merisaheli