- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
तैमूर, इनाया और मीशा से कम ...
Home » तैमूर, इनाया और मीशा से कम ...
तैमूर, इनाया और मीशा से कम पॉप्युलर नहीं हैं इन टीवी स्टार्स के बच्चे, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Not Only Taimur-Inaya-Meesha These Tv Stars Kids Are Also Popular On Social Media, See Photos And Videos)

तैमूर, इनाया, यश-रूही, मीशा आदि बॉलीवुड के लिटिल स्टार किड्स लोकप्रियता के बॉलीवुड सेलेब्स को कड़ी टक्कर हैं. इन बॉलीवुड स्टार किड्स के फोटोज-वीडियोज़ भी इंटरनेट पर छाए रहते हैं. वहीँ टीवी स्टार्स के लिटिल चैंप भी इन बॉलीवुड स्टार किड्स से पॉपुलैरिटी के मामले में पीछे नहीं हैं. चाहे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बेटी अनायरा हो या फिर माही विज-जय भानुशाली की बेटी तारा हो, या फिर करणवीर बोहरा की बेटियां हो. पॉपुलैरिटी के मामले में ये भी कुछ कम नहीं हैं.
- बेटी अनायरा संग पापा कपिल शर्मा
कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा स्मॉल स्क्रीन के बेताज बादशाद माने जाते हैं. कपिल शर्मा दो क्यूट बच्चों- एक बेटी और एक बेटे के पापा हैं. उनकी क्यूट बेटी अनायरा भी पॉपुलैरिटी में अपने पापा कपिल शर्मा से पीछे नहीं हैं. कपिल शर्मा समय-समय पर बेटी अनायरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इन तस्वीरों में अनायरा की खूबसूरत मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत है. फैंस भी जमकर अनायरा की तस्वीरों को लाइक्स और कमेंट करते हैं. बता दें कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ फरवरी में एक बेटे के पैरेंट्स बने हैं. लेकिन कपिल ने अभी तक बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया शेयर नहीं की हैं, पर हाल ही में बेटे के नाम की अनाउंसमेंट की है.
2. बेटी तारा के संग जय भानुशाली और माही विज
टीवी एक्टर्स जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. माही अक्सर तारा की फोटोज और मस्ती करते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. छोटे परदे के एक्टर और एंकर-होस्ट जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा भी अक्सर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियां बटोरती रहती हैं.
जय और माही दोनों ही अपनी बेटी तारा की फोटोज़ और वीडियोज़ इंटरनेट पर साझा करते रहते हैं. तारा के मस्ती और पढाई करने वाले वीडियो फैंस को बहुत पसंद आए.
3. बेला, विएना और जिया के साथ करणवीर बोहरा और टीजे सिद्दू
एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे सिद्दू तीन बहुत प्यारी बेटियों के पैरेंट्स हैं. करणवीर की दोनों ट्विन्स बेटियां बेला और विएना सोशल मीडिया स्टार हैं, बता दें कि बेला और विएना के सोशल मीडिया पर अपने खुद के नाम का अकाउंट है, जिस पर करणवीर और टीजे दोनों की मस्ती भरे वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर करते हैं. फैंस को इनकी मस्ती और शरारतें बहुत अच्छी लगती हैं.
4. पलक और रेयांश के साथ मम्मी श्वेता तिवारी
पॉप्युलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ फेम श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. फैंस के दिलों को कैसे जीतना, वे इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं. श्वेता की तरह उनके दोनों बच्चे पलक और रेयांश भी इंटरनेट की सुर्खियां में छाए रहते हैं. बता दें कि श्वेता तिवारी के बेटी पलक तो बहुत जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं. लेकिन श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश काफी छोटे हैं. फिर भी श्वेता, अपनी, पलक और रेहांश की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
5. केशा केलकर पैरेंट्स शरद और कीर्ति केलकर के साथ
टीवी एक्टर शरद और कीर्ति केलकर बिजी होने के बाद भी बेटी केशा केलकर के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. शरद और कीर्ति केलकर दोनों ही बेटी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शरद केलकर और उनकी बेटी केशा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा था, जिसमें शरद बेटी के सिर पर चंपी करते हुए नज़र आ रहे थे. फैंस को पापा और बेटी का ये क्यूट वीडियो बहुत अच्छा लगा.
6. बेटे अयान के साथ अर्जुन बिजलानी
नागिन 1 और 2 फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी के बेटे का नाम को एक बेटा है. बेटे का नाम अयान है. अपने पिता की तरह अयान भी कम पॉपुलर नहीं हैं. अक्सर अर्जुन अयान की तस्वीरेँ सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. फैंस की उनके बेटे अयान का स्टाइल और मस्ती काफी पसंद आती है.
7. कविश मेहरा पैरेंट्स के साथ करन मेहरा और निशा रावल
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले करन मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल के बेटे काविश भी बहुत नॉटी हैं. निशा कविश की मस्ती और एक्टिविटीज़ वाले वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती है.
8. बेटी समायरा संग जूही परमार
टीवी शो “कुमकुम प्यारा सा बंधन” से घर-घर में मशहूर हुई जूही परमार भी एक बेटी की मां हैं. उनकी उनकी बेटी का नाम समायरा है. शूटिंग में व्यस्त होने के बाद भी जूही परमार समायरा के साथ क्वालिटी टाई स्पेंड करती हैं. और अपने और समायरा के मस्ती और डांस वाले विडिओ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस को मां-बेटी के मस्ती वाले वीडियो काफी अच्छे लगते हैं.