कोरोना काल में काफ़ी लोग शादी के बंधन में बंधे. कुछ लोगों ने अपने प्यार को रिश्ते का नाम दिया. शायद इसमें एक और नाम गायिका नेहा कक्कड़ का भी जुड़ रहा है. नेहा शादी करने जा रही है. सुनने में आया है कि अक्टूबर के अंत में नेहा बंधन में बननेवाली है. उनकी उंगली में एक ख़ास अंगूठी देखी गई हुई है. उनकी सगाई का भी दावा किया जा रहा है.
जब हमने इसकी तह तक जाने की कोशिश की, तो पता चला कि पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह जिनके साथ उन्होंने डायमंड का छल्ला गाना किया था. इस वीडियो शूट में रोहनप्रीत ने नेहा को अंगूठी पहनाई और वह देखकर नेहा काफी ख़ुश भी हुईं. उनके चेहरे पर एक अलग तरह की ख़ुशी दिखाई दे रही थी. अब यह ख़ुशी गाने के हिट होने की है या रिश्ते में बंधने की, यह तो वक़्त ही बताएगा.
जब रोहनप्रीत सिंह के मैनेजर से इस बारे में संपर्क किया गया, तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया. उनका कहना है कि दोनों का गाना साथ में आया है, इसलिए इस तरह की बातें हो रही हैं, जबकि सगाई जैसी ऐसी कोई बात नहीं है.
यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ की शादी की अफ़वाह फैली है. इसके पहले भी कई ऐसे मौक़े आए हैं, जब उनके रिश्ते होने और बंधन में बनने की चर्चाएं ज़ोरों पर रही, ख़ासकर इंडियन आइडल शो में जब उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ नेहा की शादी की चर्चा हो रही थी. मज़ेदार बात तो तब हुई, जब आदित्य के पिता उदित नारायण ने भी नेहा को बहू स्वीकार कर लिया.
बाद में पता चला कि शो की टीआरपी के लिए यह सब नाटक किया गया था. अब नेहा का रोहनप्रीत सिंह से रिश्ता जुड़ता है कि नहीं यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा, फ़िलहाल दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, यह तो जगज़ाहिर है और उनके वीडियो भी बयां कर रहे हैं.
विश्वसनीय सूत्रों का तो यह भी कहना है कि शादी अक्टूबर के अंत में दिल्ली में होगी. महामारी के दौर के कारण लॉकडाउन के चलते कुछ ही लोगों को बुलाया जाएगा. यह ख़बर कितनी सही है यह तो जल्द ही पता चल जाएगा, लेकिन दोनों की जोड़ी, नोक-झोंक काफ़ी प्यारी लाग रही है, यह वीडियो में भी दिखता है. फ़िलहाल नेहा टीवी शो इंडियन आइडल के जज के रूप में विराजमान हैं.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…