Categories: TVEntertainment

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े का वीडियो वायरल, बिग बॉस के घर में आखिर क्यों झगड़े ये पति-पत्नी? (Bigg Boss 14: Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Get Into A Fight During Task)

बिग बॉस 14 अपना आधा सफर तय कर चुका है और घर का माहौल लगातार गरम होता जा रहा है. ऐसे में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है. बिग बॉस के घर में आखिर क्यों झगड़े ये पति-पत्नी?

बिग बॉस के घर में कोई किसी का नहीं होता, इसीलिए किसका झगड़ा, कब और किसके साथ हो जाए, कोई नहीं जानता. बिग बॉस के घर में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के रिश्ते में खटास नज़र आ रही है. पति-पत्नी के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आखिर क्या है इस झगड़े की वजह?

क्या हुआ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े में?

दरअसल, घर में कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान में बदलाव के कारण पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनव शुक्ला अपनी बीवी रुबीना दिलैक पर भड़कते नजर आ रहे हैं. झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अभिनव गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि उनमें दिमाग नहीं है.

यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर शाहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (TV Actor Shaheer Sheikh Engaged To Girlfriend Ruchikaa Kapoor, Shares Picture On Social Media)

प्रोमो वीडियो में अभिनव वाइफ रुबीना से सवाल करते हैं, “आपने ऐसा क्यों कहा?” इसके जवाब में रुबीना कहती हैं, “मैं राहुल से बात कर रही थी.” अभिनव को रुबीना की बात पसंद नहीं आती और वो नाराज़ होते हुए कहते हैं, “इस बात पर कोई सफाई देना भी मत.” रुबीना भी चिढ़कर अभिनव को उनकी मर्जी के हिसाब से गेम खेलने के लिए कहती हैं. इस पर अभिनव भड़क जाते हैं और रुबीना से कहते हैं, “खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं, मत करो फिर बकवास.” आप भी देखें ये वीडियो:

रुबीना और अभिनव के बीच की इस लड़ाई की वजह अभी तक पता नहीं चली है, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों के बीच लड़ाई कारण जैस्मीन भसीन हैं, क्योंकि वो ‘बंटवारा टास्क’ के दौरान दूसरे टीम का हिस्सा थीं और रुबीना के साथ भी इस दौरान उनका झगड़ा हुआ था.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का झगड़ा देखते हुए तो यही लगता है की बिग बॉस के आनेवाले एपिसोड का का माहौल काफी गरम रहने वाला है.

आपको क्या लगता है? आखिर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच लड़ाई क्यों हुई?

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli