ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बिग बॉस (Bigg boss) के घर में बाहर से दोस्त बनकर आए लोग अंदर जाते ही दुश्मन बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है श्रीजिता डे (sreejita de) और टीना दत्ता (Tina Dutta) के साथ भी. और ये दुश्मनी इस हद तक बढ़ी कि अब पर्सनल अटैक तक होने लगे.
श्रीजिता एविक्ट होने के बाद दोबारा घर में आई हैं और अब वो टीना पर लगातार अटैक कर रही हैं. इस बार उन्हें नेशनल टीवी पर टीना पर इतने गंभीर आरोप लगाए कि सुनने वाले सकते में आ गए.
शो का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है उसमें श्रीजिता सौंदर्या शर्मा से टीना के बारे में कहती दिखाई दे रही हैं कि मैं इस लड़की को इतने अच्छे से जानती हूं कि कोई नहीं जान सकता. बहुत से लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. तभी खुद की घर नहीं बसा पाई. लड़कों से इसको कोई प्रॉब्लम नहीं, लड़कों की अटेंशन के बिना रह ही नहीं पाती है. ये अंदर से इतनी अकेली है. नेगेटिव है और जलन से भरी हुई है.
इस प्रोमो के बाहर आते ही फैंस श्रीजिता और सौंदर्या पर भड़क रहे हैं. उनका कहना है कि टीना चाहे जैसी भी हो लेकिन इस वक्त तुम दोनों ग़लत नज़र आ रहे हो. नेशनल टीवी पर किसी लड़की के चरित्र पर ऐसी बातें ठीक नहीं, लोग़ों का कहना है कि ये लोग टीना के बारे में ऐसी बातें करके खुद अपना गेम ख़राब कर रही हैं.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…