बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जल्दी ही शुरू होने वाला है और इस बार बिग बॉस को लेकर दर्शकों में पहले जैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दर्शकों का मूड बदला-बदला नज़र आ रहा है. दर्शक बड़े स्टार्स और उनकी फिल्मों को भी डिसलाइक कर रहे हैं. सलमान खान को लेकर भी कई दर्शक गुस्से में हैं. ऐसे में इस बार ये देखना जरूरी होगा कि हर बार की तरह क्या इस बार भी बिग बॉस टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहता है या नहीं. बिग बॉस में हर मजेदार बार झगड़े और लव अफेयर भी देखने को मिलते हैं, लेकिन बिग बॉस के घर के ये लव बर्ड्स घर से बाहर निकलते ही अलग हो जाते हैं. तो क्या ये लिंकअप भी टीआरपी के लिए किए जाते हैं? हम आपको बिग बॉस के घर के उन लव बर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका घर से निकलते ही ब्रेकअप हो गया.
पायल रोहतगी और राहुल महाजन
सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाली पायल रोहतगी जब बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं, तब ऑनस्क्रीन उनका राहुल महाजन के साथ लिंकअप बताया गया. बिग बॉस में तब पायल रोहतगी और राहुल महाजन एक दूसरे से फ्लर्ट करते नज़र आए, दोनों का स्विमिंग पूल वाला रोमांस भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन शो ख़त्म होते ही पायल रोहतगी और राहुल महाजन अलग हो गए.
सारा खान और अली मर्चेंट
बिग बॉस के चौथे सीजन में सारा खान और अली मर्चेंट की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि दर्शक भी इनके अफेयर की चर्चा करने लगे थे. ख़ास बात ये है कि दोनों ने इस शो में ही शादी कर ली थी. बता दें कि सारा खान और अली मर्चेंट सिर्फ एक साल ही साथ में थे, फिर ये दोनों अलग हो गए.
गौहर खान और कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन का अफेयर खूब सुर्ख़ियों में रहा, दोनों की केमिस्ट्री ने शो की टीआरपी बढ़ाने का काम किया. ख़ास बात ये है कि घर से बाहर निकलने के बाद कुछ समय तक दोनों साथ थे, लेकिन फिर इनका भी ब्रेकअप हो गया. बिग बॉस का सीज़न 7 ख़त्म होते ही इनकी केमिस्ट्री भी छूमंतर हो गई.
वीना मलिक और अश्मित पटेल
बिग बॉस सीजन चार में वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के ख़ास आकर्षण थे. शो के दौरान कई बार दोनों की नजदीकियां देखी गईं, जिसके कारण शो विवादों में भी घिर गया था. बिग बॉस में वीना मलिक और अश्मित पटेल खूब रोमांस करते नजर आए, लेकिन घर से बाहर निकलते ही दोनों अलग हो गए.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
आपको याद होगा कि बिग बॉस 8 में उपेन पटेल ने करिश्मा तन्ना को प्रपोज किया था. शो में दोनों कई बार बहुत करीब भी दिखे थे, जिसका जिक्र दर्शकों में भी होने लगा था. शो खत्म होने के कुछ समय तक तो ये दोनों साथ में थे, लेकिन फिर ये दोनों भी अलग हो गए.
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था. शो में तनीषा और अरमान कोहली के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई गईं. मजेदार बात ये है कि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन शो के बाद भी ये में कई जगहों पर एक साथ दिखे थे. कुछ समय बाद इन दोनों की राहें भी अलग हो गईं.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…