Categories: FILMTVEntertainment

‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान के साथ दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा, कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बची जान, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती (Bigg Boss Fame Arshi Khan Has a Narrow Escapes in a Major Car Accident in Delhi, Actress Hospitalized)

‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में एक्ट्रेस बाल-बाल बच गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मालवीय नगर में एक्ट्रेस के साथ यह हादसा हुआ है और एक्सिडेंट के समय वो कार में थीं. इस हादसे के बाद अर्शी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, फिलहाल अर्शी खान खतरे से बाहर हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि जिस वक्त अर्शी के साथ यह हादसा हुआ, उस वक्त वो कार में थीं और यह एक्सिडेंट मालवीय नगर के पास शिवालिक रोड पर हुआ था. अर्शी के परिवार वालों ने भी इस एक्सिडेंट की पुष्टि की है. हालांकि सही समय पर एयर बैग ओपन होने की वजह से एक्ट्रेस एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गईं. यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में वापस आएंगी या नहीं, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा (Whether Or Not Shamita Shetty Will Return In ‘Bigg Boss 15’, Her Mother Revealed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अर्शी खान को आखिरी बार सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर देखा गया था और इससे भी पहले अर्शी को ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है. इसी शो से अर्शी को लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिली, जिसमें उन्होंने लंबा सफर तय किया और शो के 83वें दिन वो घर से बेघर हुई थीं. वहीं बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर अर्शी ने 66वें दिन शो में एंटर किया था और 127वें दिन वो शो से बाहर हो गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्शी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने ‘द लास्ट एंपरर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके अलावा वो ‘रात की रानी बेगम जान’ वेब सीरीज़ का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा अर्शी को ‘विष’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा जा चुका है और तो और वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्शी खान इन दिनों मशहूर पहलवान द ग्रेट खली से कुश्ती की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. कुश्ती की ट्रेनिंग के लिए अर्शी कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिसकी झलकियां भी वो अक्सर अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसके बारे में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें खुद पर गर्व है, क्योंकि वो पूरे समर्पण के साथ कुश्ती सीख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुश्ती खेलने की इच्छा जताई थी. यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन के देसी अवतार को देख बेक़ाबू हुए अली गोनी, वहीं फैंस और सेलेब्स भी बोले- नज़र न लगे, इतनी ख़ूबसूरती देख आज पूरा बाज़ार बिक गया! (Desi Avatar: Jasmin Bhasin Looks Mesmerising In Her Latest Traditional Photoshoot, See Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अर्शी खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बेबाकी से अपनी बातों को सबके सामने रखने वाली अर्शी खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं और अक्सर अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैन्स के साथ शेयर करती हैं. वो कभी अपने वेस्टर्न तो कभी अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli