बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रितेश देशमुख जितने मशहूर हैं उनकी खूबसूरत पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी उतनी ही फेमस हैं. भले ही वो फिल्मी चकाचौंद से दूर हैं लेकिन अपने फैशन, स्टाइल और खूबसूरती के कारण फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन जेनेलिया की तस्वीरें और वीडियोज छाए रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर से जेनेलिया के एक वीडियो ने फैंस को दीवाना बनाया है. उनके नए वीडियो में वो इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनके चाहनेवाले उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
2 बच्चों की मां बनने के बाद भी जेनेलिया का परफेक्ट फिगर हर किसी के लिए प्रेरणा बना रहता है. जहां तक अभिनेत्रियों की बात है तो अपने आप को फिट रखने के लिए वो काफी ज्यादा मेहनत करती हैं. स्क्रीन पर खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए उन्हें हर जतन करने पड़ते हैं. उनकी खूबसूरती को निखारने में एक पूरी टीम की मेहनत होती है तब जाकर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगते हैं. उनके उसी मेहनत को जेनेलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पोस्ट के जरिये दिखाया है.
जेनेलिया देशमुख ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पहले वो ब्लू टी शर्ट और ब्लैक कलर का लोअर पहनी नज़र आती हैं, लेकिन कुछ सेकेंड के बाद ही वो अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक में बिजलियां गिराती हुई दिखाई देती हैं. जेनेलिया ने वीडियो में ऑफ शोल्डर डिजाइनर ब्लाउज और लाइट ब्लू स्कर्ट पहन रखा है. सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. देखें जेनेलिया का वो वीडियो –
जेनेलिया ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस 2 मिनट के ग्लैमर के पीछे कई घंटों की मेहनत होती है, जो न सिर्फ आपकी बल्कि आपकी पूरी टीम की होती है जिन्हें ये भरोसा होता है कि आप चमकेंगी.” जेनेलिया के इस पोस्ट को फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा है. लोग कमेंट के जरिये उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, “जमीं पर उतर आई है” तो एक दूसरे फैन ने उन्हें सिंड्रेला बताया है. तो कई फैन ने कमेंट करते हुए उन्हें बार्बी डॉल कहा है.
कई फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने इमरान खान के साथ फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में काम किया था. इस फिल्म में जेनेलिया के काम को काफी ज्यादा पसंद किया था. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपने परिवार के लिए काफी ज्यादा डेडिकेटेड हैं. अपने पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का एक भी मौका वो नहीं गंवातीं हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…