Categories: FILMEntertainment

जेनेलिया डिसूजा के सिंड्रेला लुक ने ढाया कहर, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल, देखें वीडियो (Genelia D’Sauza’s Cinderella Look Wreaked Havoc, Fans Showered Praises, Watch Video)

बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रितेश देशमुख जितने मशहूर हैं उनकी खूबसूरत पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी उतनी ही फेमस हैं. भले ही वो फिल्मी चकाचौंद से दूर हैं लेकिन अपने फैशन, स्टाइल और खूबसूरती के कारण फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन जेनेलिया की तस्वीरें और वीडियोज छाए रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर से जेनेलिया के एक वीडियो ने फैंस को दीवाना बनाया है. उनके नए वीडियो में वो इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनके चाहनेवाले उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

2 बच्चों की मां बनने के बाद भी जेनेलिया का परफेक्ट फिगर हर किसी के लिए प्रेरणा बना रहता है. जहां तक अभिनेत्रियों की बात है तो अपने आप को फिट रखने के लिए वो काफी ज्यादा मेहनत करती हैं. स्क्रीन पर खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए उन्हें हर जतन करने पड़ते हैं. उनकी खूबसूरती को निखारने में एक पूरी टीम की मेहनत होती है तब जाकर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगते हैं. उनके उसी मेहनत को जेनेलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पोस्ट के जरिये दिखाया है.

ये भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने ‘परम सुंदरी’ सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, फैंस के उड़ गए होश (Rashmi Desai Did Such A Dance On The Song ‘Param Sudari’, The Senses Of The Fans Were Blown Away)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जेनेलिया देशमुख ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पहले वो ब्लू टी शर्ट और ब्लैक कलर का लोअर पहनी नज़र आती हैं, लेकिन कुछ सेकेंड के बाद ही वो अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक में बिजलियां गिराती हुई दिखाई देती हैं. जेनेलिया ने वीडियो में ऑफ शोल्डर डिजाइनर ब्लाउज और लाइट ब्लू स्कर्ट पहन रखा है. सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. देखें जेनेलिया का वो वीडियो –

जेनेलिया ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस 2 मिनट के ग्लैमर के पीछे कई घंटों की मेहनत होती है, जो न सिर्फ आपकी बल्कि आपकी पूरी टीम की होती है जिन्हें ये भरोसा होता है कि आप चमकेंगी.” जेनेलिया के इस पोस्ट को फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा है. लोग कमेंट के जरिये उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, “जमीं पर उतर आई है” तो एक दूसरे फैन ने उन्हें सिंड्रेला बताया है. तो कई फैन ने कमेंट करते हुए उन्हें बार्बी डॉल कहा है.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के लिए धड़कता है एकता कपूर का दिल, पहली बार उठा राज से पर्दा (Ekta Kapoor’s Heart Beats For This Superstar, The Curtain Lifted For The First Time)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कई फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने इमरान खान के साथ फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में काम किया था. इस फिल्म में जेनेलिया के काम को काफी ज्यादा पसंद किया था. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपने परिवार के लिए काफी ज्यादा डेडिकेटेड हैं. अपने पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का एक भी मौका वो नहीं गंवातीं हैं.

ये भी पढ़ें: निधन के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो, फैंस हो रहे भावुक (Siddharth Shukla’s Video Went Viral After His Death, Fans Are Getting Emotional)

Khushbu Singh

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli