इन दिनों कपूर परिवार में सेलिब्रेशन का दौर चल रहा है और सारा परिवार एक साथ मिलकर ख़ुशियाँ मना रहा है. पहले रिया कपूर की शादी और उसके बाद अंतरा मोतीवाल की गोदभराई. अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर की हाल ही में शादी हुई तो वहीं उसके बाद सोनम के कज़िन मोहित मारवाह की पत्नी यानी कपूर बहनों की प्यारी भाभी का बेबी शॉवर भी सेलिब्रेट हुआ!
कपूर बहनें भला सजने-संवरने का ऐसा मौक़ा हाथ से क्यों जाने देतीं. सभी ट्रेडिशनल अवतार में बेहद प्यारी लगीं लेकिन सबका ध्यान खींचा ख़ुशी कपूर और शनाया कपूर के लुक्स ने.
जहां शनाया पहले से ही अपने स्टाइल और हॉट अंदाज़ के लिए फेमस हैं, वहीं ख़ुशी इन दिनों सबकी हॉट फेवरेट बनती जा रही हैं. उनके बॉलीवुड में आने की भी चर्चा ज़ोरों पर है और वो अब बेहद ग्लैमरस होती जा रही हैं. हर मौक़े पर लोगों की दिलचस्पी और नज़र ख़ुशी के स्टाइल पर ही रहती है और वो वाक़ई महफ़िल लूट लेती हैं.
भाभी अंतरा की गोदभराई में भी ख़ुशी ने अनीता डोंगरे का लहंगा पहना था. जो चमक-धमक से दूर लेकिन स्टाइल से भरपूर था. नीले रंग का ये फ़्लेयर्ड लहंगा काफ़ी खूबसूरत था और सबसे ज़्यादा स्टाइलिश था उसका ब्लाउस यानी चोली. स्ट्रैपी सेक्सी चोली पर नेट का स्टाइलिश लेयर था जो काफ़ी अलग और ट्रेन्डी लग रहा था. ख़ुशी ने अपना मेकअप और ज्वेलरी भी काफ़ी सटल रखी थीं.
वहीं शनाया का लहंगा था मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ. शनाया काफ़ी क्लासी लग रही थीं इसमें. जितना रॉयल उनका लहंगा था उतना ही सेक्सी भी लग रहा था वो. गोल्डन-यलो कलर के ब्लिंग में हल्के नीले रंग की चूनर और चोली भी काफ़ी डिफरेंट थी. शनाया का पूरा लुक बेहद रॉयल और क्लासी था. उन्होंने एक्सेसरीज़ भी सोच समझकर यूज़ की थी. हाथ में कड़ा और मांग टीका ये दोनों ही हाईलाइट होकर उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट और कम्प्लीट कर रहे थे. वहीं ख़ुशी का मेकअप और एक्सेसरीज़ मिनिमल थीं.
कुल मिलाकर दोनों ही बहनें बेहद हसीन लग रही थीं और उनके लुक के आगे किसी और के लुक पर किसी की नज़र ही नहीं पड़ी. आपको किसका लुक ज़्यादा भाया, आप खुद तय कर लें!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)