Close

लेटेस्ट फोटो में बेहद फ्रेश और स्टनिंग नज़र आ रही हैं कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने शेयर कीं अपने मुंबई स्थित घर से ये सनकिस्ड तस्वीरें (Katrina Kaif Looks Fresh And Stunning In New Pics From Sun-Kissed Mumbai Home)

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी लेटेस्ट और बहुत प्यारी तस्वीरें शेयर कीं हैं. एक्ट्रेस की ये  तस्वीरें उनके मुंबई स्थित सी फेसिंग घर की हैं. वायरल हो रही इन फोटोज में कैटरीना कैफ स्ट्राइप ब्लू एंड वाइट शर्ट पहने हुए फ्रेश और स्टनिंग लग रही हैं.

वीकेंड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी चाहने वालों को सैटरडे ट्रीट शेयर की हैं. इस सैटरडे ट्रीट में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए अपनी कुछ फ्रेश फोटोज़ शेयर की हैं.

ये लेटेस्ट फोटोज उनके मुंबई स्थित सी फेसिंग घर की हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन सेल्फी फोटोज़ में ब्लू एंड वाइट स्ट्रिप्ड शर्ट पहने हुए और बालों का रफली बन बनाए हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटो के बैक राउंड में एक्ट्रेस का हवादार घर नज़र आ रहा है, बहुत सारे प्लांट्स बालकनी में रखे हुए नज़र आ रहे हैं.

इन स्टनिंग फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- समर ब्लू! साथ में एक्ट्रेस ने ब्लू हार्ट और सिम्फनी वाले इमोजी बनाए हैं. चंद मिनटों में वायरल हुई इन स्टनिंग फोटो को सामंथा प्रभु, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर से लेकर करिश्मा कपूर तक लाइक किया है.

एक फैन ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा- नेचुरली ब्यूटीफुल! तो किसी ने कोई इतना गॉर्जियस कैसे हो सकता है. एक फैन ने तो कटरीना की खूबसूरती में कसीदे पड़ते हुए लिखा है कि उपरवाले ने बड़ी फुर्सत में बनाया है!

कैटरीना  कैफ कभी-कभी अपने मुंबई वाले घर की कैंडिड फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि दिसम्बर 2021 में विक्की कौशल से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ इस घर में शिफ्ट हुई थी.

Share this article