Entertainment

अर्जुन रामपाल सहित 8 बॉलीवुड स्टार्स, जो 40 के बाद पिता बने (Bollywood Actors Who Became Fathers After The Age Of 40)

अर्जुन रामपाल हाल ही में तीसरी बार पिता बने हैं. अर्जुन की साउथ अफ्रीकन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने 18 जुलाई को बेटे को जन्म दिया. अर्जुन की दो बेटियां मायरा और माहिका भी हैं. ये अर्जुन की पहली पत्नी मेहर की बेटियां हैं. बेटे के जन्म पर अर्जुन दोनों बेटियों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अर्जुन 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं. हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताते हैं जो 40 की उम्र पार करने के बाद पिता बने.

 

सैफ अली खान

पटौदी के नवाब बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश पुरुषों में से एक हैं. उनकी पहली शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. जिससे उनको सारा और इब्राहिम जैसे दो प्यारे बच्चे हैं. बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी की और 46 की उम्र में तैमूर के पिता बने.

शाहरुख खान

शाहरुख के बेटे अबराम का जन्म तब हुआ था जब वो 47 साल के थे. गौरी और शाहरुख ने आईवीएफ से पैरेंट्स बनने का फैसला किया था. इसके बाद अबराम का जन्म हुआ. शाहरुख के दो बच्चे हैं और भी हैं. जिनका नाम सुहाना और आर्यन है.

आमिर खान

सैफ की तरह की आमिर खान भी 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने थे. जब उनकी पत्नी किरण राव में IVF सेरोगेसी से आज़ाद राव खान की जन्म दिया था. आमिर की पहली शादी से जुनैद और ईरा नामक दो प्यारे बच्चे हैं.

सोहेल खान

सलमान के भाई सोहले खान का जब दूसरा बेटा पैदा हुआ, तब उनकी उम्र 42 साल थी. उनके पहले बेटे निर्वाण और दूसरे बेटे योहान में 10 साल का गैप है. योहान का जन्म IVF सेरोगेसी के जरिए हुआ था.

संजय दत्त

 संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे, उनकी एक बेटी त्रिशाला है जो विदेश में रहती है, मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. जब संजय दत्त 51 साल के थे जब मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों इकरा और शाहरन को जन्म दिया था.

नवाजुद्दीन सिद्धिकी

इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन के बेटे यानी सिद्धिकी के जन्म के समय एक्टर की उम्र 41 वर्ष थी.

प्रकाश राज

फिल्म सिंघम के जयकांत शिखरे को कौन नहीं जानता होगा. प्रकाश राज जब 50 साल के थे तब वो बेटे वेदांत के पिता बने थे. साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से शादी की थी.

मनोज वाजपेयी

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड कलाकारों में से एक और दो बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके मनोज वाजपेयी ने 2006 में एक्ट्रेस नेहा वाजपेयी से शादी की थी. 2011 में उनकी पहली बेटी अवा पैदा हुई, उस वक़्त उनकी उम्र 42 वर्ष थी.

रोनित रॉय


रोनित फिल्म व टीवी जगत के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. रोनित की पहली शादी से एक बेटी है और दूसरी बीवी नीलम से दो बच्चे हैं. जब रोनित के बेटे अगस्थय का जन्म हुआ था, तब उनकी उम्र 42 वर्ष थी.

ये भी पढ़ेंः एकता कपूर की ये एक्ट्रेस दोबारा बननेवाली हैं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूज़ (Ekta Kapoor Actress Panchi Bora Is Pregnant With Second Baby)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli