- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
एकता कपूर की ये एक्ट्रेस दोबारा ...
Home » एकता कपूर की ये एक्ट्रेस दो...
एकता कपूर की ये एक्ट्रेस दोबारा बननेवाली हैं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूज़ (Ekta Kapoor Actress Panchi Bora is Pregnant With Second Baby)

एकता कपूर के टीवी शो कयामत से छोटे पर्दे पर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस पंछी बोरा दोबारा मां बननेवाली हैं. कयामत में पंछी ने प्राची का किरदार निभाया था और वे एक्टर शब्बीर आहूवालिया के साथ मेन लीड में थीं. पंछी बोरा को आखिरी बार 2017 में एंड टीवी के शो गंगा में देखा गया था. आपको बता दें कि पंछी ने पिछले साल ही 27 फरवरी को अपनी पहली बेबी गर्ल को जन्म दिया था और अब एक साल के अंदर ही एक्ट्रेस फिर से मां बनने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस ने पहले बताया था पहले बच्चे के जन्म के दौरान उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्हें 48 घंटे तक लेबर में रहना पड़ा था.
आजकल सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर करने का ट्रेंड है. पंछी ने भी इसी ट्रेडिशन को फॉलो किया है. एक्ट्रेस ने खुद ही इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहीं हैं. उनके पति उनके बगल में खड़े हैं. उन्होंने यह पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि सेकेंड प्रेंग्नेसी…कमिंगसून 2019
आपको बता दें कि पंछी पॉपुलर टीवी शो जैसे कि कितनी मस्त है ज़िन्दगी, कहीं तो होगा, कयामत और CID का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें बरुन सोबती स्टारर फिल्म 22 यार्ड्स में भी देखा गया था. इसके अलावा पंछी ने साल 2011 से 2014 के बीच पांच तेलुगु फिल्म और एक हिंदी फिल्म इट्स माई लाइफ में काम किया, लेकिन पहली डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस ने काम से छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड किया.
पंछी ने पति जय पतंगिया से 17 जनवरी 2017 को शादी की. पंछी बोरा ने नॉन-एक्टर जयदीप से शादी की थी.
हालांकि पंछी ने शादी की तस्वीरों को शेयर किया थी, लेकिन उनकी शादी काफी सादगी भरे अंदाज में थी.