घर में बहुत ज़्यादा बदलाव किए बिना ही घर का मेकओवर करना चाहती हैं, तो ट्राई कीजिए हमारे बताए आसान 50+ होम डेकोर टिप्स और दीजिए अपने आशियाने को डिज़ाइनर लुक.
ये हैं होम डेकोर के न्यू रूल्स
घर में बहुत ज़्यादा बदलाव किए बिना उसे न्यू लुक कैसे दिया जा सकता है? बता रही हैं इंटीरियर डिज़ाइनर संध्या चव्हाण.
1) होम डेकोर में कुशन, कर्टन, बेड कवर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि इनसे आप चुटकियों में घर का मेकओवर कर सकती हैं इसलिए अलग-अलग ओकेज़न के लिए इनका ख़ास कलेक्शन ज़रूर रखें.
2) शीर (ट्रांसपेरेंट) कर्टन भी घर को रिच लुक देते हैं इसलिए ख़ास मौक़ों के लिए इनका प्रयोग करें.
3)यदि घर बड़ा हो तो कुछ बड़ी या अनोखी एक्सेसरीज़ घर में ज़रूर रखें. ये घर को आर्टिस्टिक लुक देती हैं.
4) सॉ़फ़्ट फ़र्नीशिंग से घर के हर कोने की ख़ूबसूरती साफ़ नज़र आती है और इनसे आंखों को सुकून भी मिलता है. अतः बहुत ़ज़्यादा चटकीले रंगों के प्रयोग से बचें.
5) यदि दीवारों को सॉ़फ़्ट कलर से पेंट करा रही हैं तो ब्राइट कलर की एक्सेसरीज़ के ज़रिए घर में रंग भरें.
6) इसी तरह यदि दीवरों का कलर हाईलाइट करना चाहती हैं तो एक्सेसरीज़ सॉ़फ़्ट रखें. ऐसा करने से घर को बैलेंस्ड लुक मिलता है.
7) लिविंग रूम को ग्रांड लुक देने के लिए कर्टन की लंबाई सीलिंग तक रखें.
8) सिंगल कलर थीम भी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है. यदि आपके लिविंग रूम की एक दीवार रेड, ब्लू, ऑरेंज या किसी भी कलर से हाईलाइट की गई है तो उस दीवार पर उसी कलर की लाइट, कैंडल्स, फूल और डेकोर आइटम्स सजाकर न्यू थीम तैयार करें. कंटेम्प्रेरी डेकोर
9) रॉट आयरन के फ़र्नीचर या आर्ट़िफैक्ट्स घर को कंटेम्प्रेरी लुक देते हैं इसलिए इनका ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करें.
10) जूट के फ़र्नीचर और आर्ट़िफैक्ट्स भी घर को कंटेम्प्रेरी लुक देने में आपके काम आ सकते हैं.
11) अपने पसंदीदा वर्क, जैसे- ज़रदोज़ी, कांथा, चिकन, बादला आदि के कर्टन, कुशन लगाकर घर को कंटेप्रेरी लुक दिया जा सकता है.
12) लाइट कलर की प्लेन दीवार पर ब्राइट कलर का ट्रेडिशनल वॉल पीस सजाएं. चाहें तो मास्क भी लगा सकती हैं.
13) इसी तरह कमरे की एक दीवार पर डेकोरेटिव मिरर लगाकर भी उसे कंटेप्रेरी लुक दिया जा सकता है.
14) मैटल के वाज़ या उरली में ताज़े फूल और फ्लोटिंग कैंडल्स सजाकर भी घर को कंटेम्प्रेरी लुक दिया जा सकता है.
15) वुडन ़फ़्लोर या वुडन शेड की टाइल्स से भी घर को कंटेंप्रेरी टच दिया जा सकता है.
16) घर में ढेर सारा फ़र्नीचर न इकट्ठा करें, इससे घर म्यूज़ियम नज़र आने लगता है. हर चीज़ के लिए ख़ास जगह चुनें, ताकि हर किसी की नज़र उस पर पड़े और लोग आपकी तारीफ़ किए बिना न रह पाएं.
स्मार्ट डेकोर टिप्स
17) सारी मेन लाइट्स बंद करके लैम्प, कैंडल, दीया या सॉ़फ़्ट क्रिएटिव लाइट्स से घर सजाएं. ये थीम आपके मेहमानों को ज़रूर इंप्रेस करेगी.
18) घर में बेकार पड़ी बॉटल्स को पनपसंद डिज़ाइन में ब्राइट कलर्स से पेंट करें. फिर इनके अंदर प्लेन व्हाइट या मनपसंद कलर की कैंडल्स जलाएं और घर के एक कॉर्नर पर सजा दें.
19) दीवारों को सजाने के लिए मनपसंद ़फैमिली फ़ोटोग्राफ़्स या पेंटिंग्स को सिल्वर, मेटल या क्रिस्टल फ्रेम में मंडवाकर लगाएं.
20) स्पेशल ओकेज़न के लिए फ्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल करें. इन फ्लोटिंग कैंडल्स को क्रिस्टल बाउल में डालकर सेंटर टेबल पर रख दें.
21) कमरे में भीनी-भीनी ख़ुशबू बिखेरने के लिए व्हाइट एंड पिंक कलर के गुलाब, लिली और ट्यूलिप फ्लावर्स के बंच फ्लावर पॉट में सजाकर टेबल पर रखें.
यदि घर छोटा हो तो उसे ऐसे डेकोरेट करें
22) लिविंग रूम की सारी दीवारें और सीलिंग व्हाइट रखें. चाहें तो फ्लोरिंग भी व्हाइट ही रख सकती हैं, क्योंकि इससे घर बड़ा नज़र अता है और व्हाइट के साथ कोई भी कॉम्बिनेशन सूट करता है.
23) आप चाहें तो व्हाइट कलर के साथ ब्लू, पिंक, ऑरेंज, रेड, सिल्वर, ब्लैक आदि में से किसी एक कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करके कमरे को अलग थीम भी दे सकती हैं.
24) चाहें तो कमरे की एक दीवार पर टैक्चर्ड पेंटिंग करवा सकती हैं.
25) इसी तरह चाहें तो सोफ़ा कवर व्हाइट कलर का रखें और इसे कलरफुल कुशन्स से सजाएं. ऐसा करते समय कमरे के कर्टन, कुशन्स से मेल खाते हुए होने चाहिए. वैसे भी प्लेन व्हाइट दीवार पर कलरफुल कर्टन बहुत ख़ूबसूरत लगते हैं.
26) कुशन, कर्टन, सोफ़ा कवर आदि के प्रिंट्स व डिज़ाइन्स सलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो बहुत बड़े न हों, क्योंकि छोटे प्रिंट्स के प्रयोग से भी कमरा बड़ा नज़र आता है.
27) लिविंग रूम की एक दीवार पर बड़ा-सा मिरर लगाएं. इससे कमरा बड़ा भी नज़र आएगा और उसे कंटेप्रेरी लुक भी मिलेगा.
28) वुडन फ्लोरिंग को प्राथमिकता दें, क्योंकि इससे भी कमरा बड़ा नज़र आता है और आजकर मार्केट में हर बजट में वुडन फ्लोरिंग मिल जाती है.
29) किचन के सारे गैजेट्स उनकी जगह पर रखें, ताकि काम करने में आसानी हो.
30) किचन में काम करने की मुख्य जगहों, जैसे- गैस और सिंक के पास पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए इसलिए इस बात का भी ख़ास ख़्याल रखें.
ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा
31) बच्चे बहुत इमेजिनेटिव होते हैं इसलिए उनके कमरे को उनकी पसंद के अनुसार सजाएं.
32) अपने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए उनके कमरे की किसी एक दीवार पर इंफ़ॉर्मेटिव टाइल्स लगाएं, इससे उनका कमरा ख़ूबसूरत भी लगेगा और क्रिएटिव भी.
33) बच्चों के कमरे की दीवार पर उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर के पोस्टर या वॉल पेपर भी लगाए जा सकते हैं.
34) बच्चे के कमरे की एक दीवार पर उसकी बहुत सारी फ़ोटोग्रा़फ़्स सजाना भी स्मार्ट आइडिया है.
35) बच्चों के कमरे में पेंट कराते समय ब्राइट कलर्स, जैसे- ब्लू, पिंक, यलो, पर्पल, ऑरेंज आदि को प्राथमिकता दें.
36) यदि बच्चा छोटा है तो उसके कमरे में कवर्ड लाइट्स का ही प्रयोग करें. साथ ही इस बात का भी ख़ास ध्यान रखें कि लाइट्स बच्चे की पहुंच से दूर हों.
37) बच्चों के कमरे में कम से कम फ़र्नीचर रखें, ताकि उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके.
38) ब्राइट कलर के खिलौने, बीन बैग, बेडशीट, कुशन्स, लॉन्ड्री बेस्केट आदि से बच्चे के कमरे को कलरफुल बनाया जा सकता है.
39) अपने बढ़ते बच्चे की उम्र के अनुसार उसके कमरे का लुक बदलती रहें, ताकि उसे अपना कमरा हमेशा नया-सा लगे.
ऐसे करें लाइटिंग अरेंजमेंट
40) घर के लिए लाइटिंग का चुनाव हमेशा तीन कैटेगरी करना चाहिए- टास्क लाइटिंग, मूड लाइटिंग और डेकोरेटिव लाइटिंग.
41) रेग्युलर यूज़ के लिए सॉ़फ़्ट लाइटिंग का प्रयोग करें, ताकि आंखों पर ज़ोर न पड़े.
42) मूड लाइटिंग के लिए लेड का प्रयोग करें, क्योंकि ये कम पावर वाले होते हैं.
43) ख़ास मौक़ों के लिए डेकोरेटिव लाइटिंग का प्रयोग करें. इसके लिए वॉल लाइट्स या टेबल लैंप का प्रयोग किया जा सकता है.
44) फ़र्नीचर, आर्ट पीस या डेकोरेटिव एक्सेसरीज़ को हाईलाइट करने के लिए हेलोजेन लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
45) ड्रेमेटिक इ़फेक्ट के लिए दो तरह की लाइट्स का प्रयोग करें. ऐसा करते समय कलर कॉम्बिनेशन का ख़ास ध्यान रखें, ताकि लाइट का ख़ूबसूरत इ़फेक्ट देखने को मिले.
ऐसे टेबल डेकोरेशन
46) लिनेन के एम्ब्रॉयडर्ड टेबल क्लॉथ फ़ॉर्मल लुक देते हैं इसलिए स्पेशल ओकेज़न के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
47) मशीन वॉश कॉटन टेबल क्लॉथ प्रैक्टिकल और रेग्यूलर इस्तेमाल के लिए बेहतर ऑप्शन साबित होते हैं, अतः यदि मेहमान लंबे समय तक घर पर रहने आ रहे हैं, तो ऐसे में इनका प्रयोग किया जा सकता है.
48) इसके अलावा एलिगेंट टेबल मैट्स, नैपकिन रिंग, कैंडल स्टैंड आदि से डायनिंग टेबल को न्यू लुक दिया जा सकता है.
49) ताज़े फूल हर ओकेज़न में घर सजाने के काम आते हैं, अतः अपने डायनिंग टेबल पर भी इनका प्रयोग ज़रूर करें.
मेहमानों का कमरा ऐसे सजाएं
50) गेस्ट रूम को फ़ॉर्मल लुक देना सेफ़ आइडिया है, क्योंकि आपकी पसंद उनसे मेल खाए, ये ज़रूरी नहीं. गेस्ट रूम की सजावट के साथ-साथ गेस्ट की ज़रूरतों का ख़्याल रखना भी ज़रूरी है. इसके लिए-
51) गेस्ट रूम में मशीन वॉशेबल बेडशीट बिछाएं, ताकि उन्हें ़ज़्यादा मेहनत किए बिना समय-समय पर बदला जा सके.
52) गेस्ट रूम के अटैच्ड बाथरूम में बाथ मैट्स व उनसे मेल खाते हैंड टॉवल, ़फेस टॉवल आदि रखना न भूलें.
53) चाहें तो गेस्ट रूम में सिंगल यूज़ सोप्स भी रख सकती हैं.
54) साथ ही उनके बेड या सिटिंग एरिया को कलरफुल कुशन से सजाएं.
गार्डन को ऐसे डेकोरेट
55) यदि आप गार्डन में डिनर पार्टी का मूड बना रही हैं, तो गार्डन के साइज़ के हिसाब से 10-12 रॉट आयरन की हैंगिंग लालटेन के अंदर अलग-अलग कलर के कैंडल्स जलाकर गार्डन में सजा दें. रात में कैंडल्स की कलरफुल लाइट्स गार्डन की ख़ूबसूरती को और भी निखार देंगी.
56) आप चाहें तो आउटडोर शैंडलियर्स लगाकर भी गार्डन की ख़ूबसूरती बढ़ा सकती हैं. यह देखने में भी अच्छे लगते हैं और इन्हें ़ज़्यादा मेंटेनेंस की भी ज़रूरत नहीं होती.
गार्डन में पेड़-पौधों के बीच विंड चाइम की मधुर आवाज़ कानों को सुकून देती है. आप चाहे तो गार्डन के एट्रेंस पर भी विंड चाइम लगा सकती हैं.
57) गार्डन में यदि फ़ाउंटेन है तो उसे आप लेड लाइटिंग सिस्टम से सजा सकती हैं.
58) इसी तरह डायनिंग टेबल पर डेकोरेटिव कैंडल्स, फ्रेश फ्लावर्स आदि का प्रयोग भी किया जा सकता है.
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बीते 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में…
अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़…
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…