Categories: FILMEntertainment

साल 2020 में बॉलीवुड के इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा (Bollywood Celebrities Who Died in Year 2020)

साल 2020 में एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी यह साल कुछ खास नहीं रहा. यह साल पाने से अधिक खोने के लिए जाना जाएगा, क्योंकि इस साल न जाने कितने ही लोगों ने कोविड-19 की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी तो वहीं बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने इसी साल दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इन सितारों की मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स को भी झकझोंर कर रख दिया. चलिए नज़र डालते हैं उन सितारों पर, जिन्होंने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

1- सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड के यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैन्स को हैरान कर दिया. 14 जून 2020 को एक्टर का शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. शुरुआती तफ्तीश में सुशांत की मौत को आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन समय के साथ-साथ इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे होते गए. इस घटना के 6 महीने बाद भी एक्टर की मौत पर सस्पेंस बरकरार है और मामले की जांच अब भी जारी है. बता दें कि सुशांत ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीता था, फिर उन्होंने साल 2013 में फ़िल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

2- ऋषि कपूर
साल 2020 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि साल 2018 में उन्हें पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, जिसके बाद अपना इलाज कराने के लिए वो न्यूयॉर्क गए और करीब एक साल बाद सितंबर 2019 में भारत वापस लौटे थे. 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को अंतिम सांस ली थी.

3- इरफान खान
अपनी बेहतरीन अदायगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था. 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले इरफान खान पिछले कुछ वर्षों से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे और उनका इलाज जारी था. ‘लाइफ इन एक मेट्रो’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी कई बेहतरीन फ़िल्मों में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

4- आसिफ बसरा
एक्टर आसिफ बसरा की मौत ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था. 53 वर्षीय आसिफ बसरा ने कथित तौर पर 12 नवंबर 2020 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि वो धर्मशाला में आलीशान किराए के मकान में करीब चार सालों से रह रहे थे और उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के पट्टे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. उन्हें ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘जब वी मेट’, ‘काई पो चे’ जैसी कई फ़िल्मों में देखा जा चुका है और उन्हें आखिरी बार हॉटस्टार की वेब सीरीज़ ‘हॉस्टेजेस’ में देखा गया था.

5- सरोज खान
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन 2 जुलाई 2020 को हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, 71 वर्षीय सरोज खान का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो ज़िंदगी की जंग हार गईं. उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट गानों को कोरियोग्राफ किया था. यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड सेलेब्स जिनके नाम पर रखे गए हैं जगहों के नाम (10 Bollywood Celebs Who Have Places Named After Them)

6- वाजिद खान
बॉलीवुड के फेमस संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी उस वक्त टूट गई, जब 1 जून 2020 को वाजिद खान का निधन हो गया. 42 वर्षीय वाजिद खान किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. उन्हें सलमान खान की स्टारर फ़िल्म ‘दबंग’ के गानों के लिए जाना जाता है.

7- जगदीप
बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन व एक्टर जगदीप ने 8 जुलाई 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 81 वर्षीय जगदीप काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने 400 से भी ज्यादा फ़िल्मों में काम किया है. रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘शोले’ में उन्होंने सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.

8- बासु चटर्जी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फ़िल्मकार बासु चटर्जा ने 4 जून 2020 को 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका नाम ऐसे फ़िल्मकारों में शुमार है, जिन्होंने कई हिट फ़िल्में दी हैं. उन्हें ‘चितचोर’, ‘खट्टा-मीठा’, ‘शौकीन’, ‘रजनीगंधा’ और ‘चमेली की शादी’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों के लिए जाना जाता है.

9- कुमकुम
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का 28 जुलाई 2020 को निधन हुआ था. हालांकि परिवार वालों ने उनकी मौत का कारण लंबी बीमारी को बताया था. उन्होंने ‘प्यासा’, ‘मेमसाब’, ‘ललकार’, ‘गीत’, ‘राजा और रंक’ जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय किया था.

10- एसपी बालासुब्रमण्यम
एसपी बालासुब्रमण्यम को फ़िल्मी दुनिया में एसपीबी या बालू के नाम से जाना जाता है. फेमस प्लेबैक सिंगर और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित एसपी बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40 हज़ार से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड कराए थे. बताया जाता है कि 74 वर्षीय बालासुब्रह्मण्यम कोविड-19 से पीड़ित थे और 25 सितंबर 2020 को उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली थी.

गौरतलब है कि बॉलीवुड के इन सितारों की अचानक हुई मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. बेशक इन सितारों की कमी को पूरी तो नहीं की जा सकती है, लेकिन अपनी फ़िल्मों, गानों और डांस के ज़रिए ये सितारे सदा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगें.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024
© Merisaheli