Close

10 बॉलीवुड सेलेब्स जिनके नाम पर रखे गए हैं जगहों के नाम (10 Bollywood Celebs Who Have Places Named After Them)

बॉलीवुड सेलेब्स की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड के हर कोने में हैं. फ़ैन्स इन्हें प्यार करते हैं और इनका सम्मान भी. ऐसे में इनके प्रति प्यार जताने, इन्हें हॉनर करने या कई बार इनके स्टारडम को भुनाने के लिए कई जगहों, स्ट्रीट या फ़ूड कार्नर का नाम इनके नाम पर रख देते हैं. आज हम ऐसे ही 10 बॉलीवुड सेलेब की बात करेंगे जिनके नाम पर जगहों के नाम रखे गए हैं.

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

बिग बी के फैन्स पूरी दुनिया में हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज़, उनकी एक्टिंग, डांस करने की खास स्टाइल, उनकी लाइफस्टाइल... पूरे वर्ल्ड में उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उत्तरी सिक्किम में एक वॉटरफॉल का नाम उनके नाम पर रखा गया है. इसके अलावा 2004 में सिंगापुर में एक आर्किड का नाम भी उनके नाम पर रखा गया था- डेंड्रोबिम अमिताभ बच्चन.

शाहरुख खान

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अपनी पहली ही फ़िल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ल्ड में है. उनकी इसी स्टारडम को पहचान देने के लिए न्यूयॉर्क बेस्ड एक इंटरनेशनल लुनाल ज्योग्राफिकल सोसायटी ने एक लुनार क्रेटर का नाम बॉलीवुड के इस चहेते बादशाह के नाम पर रख दिया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan

अपनी ब्यूटी से पूरे वर्ल्ड को दीवाना बना लेने वाली मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर हॉलैंड के ट्यूलिप का नाम रखा गया है. ट्यूलिप की ये खास ब्रीड बहुत ही सुंदर है, इसलिए इसका नाएं ब्यूटी आइकॉन ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है.

सलमान खान

Salman Khan

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के नाम पर टर्की में एक कैफ़े का नाम रखा गया है. दरअसल टर्की में सलमान लम्बे समय तक एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तो इस कैफ़े में लगभग रोज़ ही जाते थे. इसलिए कैफ़े ओनर ने इसका नाम ही उनके नाम पर रख दिया. इसके अलावा मुंबई में भी उनके नाम पर एक रेस्टॉरेंट है, जिसका नाम है 'भाईजान'(Bhaijaanz ).

राज कपूर

Raj Kapoor

बॉलीवुड के शोमैन कहे जानेवाले एक्टर-फिल्ममेकर राज कपूर के हिंदी सिनेमा में योगदान के बिना हिंदी सिनेमा का ज़िक्र कभी पूरा ही नहीं होगा. उनकी फिल्में देश ही नहीं, विदेश के हर कोने में पसन्द की गईं. राज कपूर को खास तरह से सम्मान देने के लिए कनाडा के एक स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर रख दिया गया है. राज कपूर क्रेसेन्ट नाम की ये स्ट्रीट कनाडा के ब्रैम्पटन सिटी में है.

शाहिद कपूर

Shahid Kapoor

शाहिद कपूर की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है और बढ़े भी क्यों न? वो लगातार एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देते जा रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए माधुरी दीक्षित की तरह ही उसी ओरियन कांस्टेलेशन ने एक स्टार का शाहिद के नाम पर रखा है.

ए आर रहमान

AR Rahman

ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर-सिंगर ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनके फैन्स देश ही नहीं, पूरे वर्ल्ड में बेशुमार हैं. कनाडा ने उनके टैलेंट को बेहद प्यार तरीके से एप्रिशिएट किया है. एक पूरे स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर रखकर. जी हां कनाडा के ओंटारियो के एक स्ट्रीट का नाम है अल्ला रखा खान.


यश चोपड़ा

Yash Chopra

हिन्दी सिनेमा का “किंग ऑफ रोमांस” कहे जाने वाले फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा को रोमांस का जादूगर कहा जाता है. उनकी फिल्मों की इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया दीवानी है. चूंकि यश चोपड़ा अपनी ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग स्वीटजरलैंड में करते थे, तो उनको सम्मान देने के लिए स्वीटजरलैंड के एक लेक का नाम ही चोपड़ा लेक रख दिया गया.

माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit

बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित आज भी लाखों लोगों की धक धक बढ़ा देती हैं. क्या आप जानते हैं कि आपकी इस फेवरेट स्टार के नाम का एक स्टार भी है. जी हां ओरियन कांस्टेलेशन ने अपने एक स्टार का नाम माधुरी दीक्षित के नाम पर रखा है.

मनोज कुमार

Manoj Kumar

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मनोज कुमार के हिंदी सिनेमा के कॉन्ट्रिब्यूशन को भला कौन भुला सकता है. उनकी फिल्म 'शिर्डी के साईं बाबा' ने शिर्डी के प्रति लोगों में एक अलग ही भाव पैदा किया था. उनके इसी कॉन्ट्रिब्यूशन को देखते हुए श्री साईं बाबा संस्थान ने शिर्डी जानेवाले रोड का नाम मनोज कुमार गोस्वामी रोड रख दिया है.

Share this article