Categories: MakeupBeauty

50+ नेल आर्ट डिज़ाइन्स से अपने हाथों को बनाएं खूबसूरत, नेल आर्ट सीखकर आप इसे अपना करियर बना सकते हैं (50+ Best And Easy Nail Art Designs And Ideas)

लंबे और खूबसूरत नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ा देते हैं और नाखूनों पर यदि स्टाइलिश नेल आर्ट किया हो, तो हाथों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. आप भी स्टाइलिश नेल आर्ट सीखकर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाइए और अपने नेल्स को मनचाहे रंगों से सजाइए. नेल आर्ट सीखकर आप इसे अपना करियर बना सकते हैं.

सीखें नेल आर्ट के न्यू ट्रेंड्स
ट्रेंड सेटर बनने के लिए सिंगल कलर की प्लेन नेल पॉलिश लगाना ही काफ़ी नहीं. सीखिए नेल आर्ट के न्यू ट्रेंड्स और बनाइए अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट.

ईज़ी और इफेक्टिव तरीक़े से ऐसे लगाएं बेस्ट नेल पॉलिश
सही नेल पॉलिश लगाना भी एक आर्ट है. आप भी सीखें ईज़ी और इफेक्टिव नेल आर्ट और बढ़ाएं अपने हाथों की ख़ूबसूरती.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश और पाएं सफलता (Best Nail Polish Colours For Your Zodiac Sign)

  • नेलपॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों को काटकर अच्छा शेप दे दें.
  • गाढ़े रंग की नेलपॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों पर बेस कोट लगाएं. यह ट्रान्सपेरेंट (पारदर्शी) होता है.
  • बेस कोट के सूखने के बाद किसी भी गाढ़े रंग की नेेलपॉलिश लगाएं, इससे नाख़ूनों पर उसका सीधा असर नहीं होगा.
  • नेलपॉलिश ज़्यादा समय तक टिकी रहे, इसके लिए बेस कोट के बाद नेलपॉलिश के दो पतले कोट लगाएं.
  • नेल पॉलिश ज़्यादा दिनों तक टिकी रहे इसके लिए नेल पॉलिश लगाने के बाद हाथों को 30 सेकेंड तक ठंडे पानी में डूबो कर रखें.
  • नेल पॉलिश उतारने के बाद नाख़ूनों के क्युटिकल पर क्रीम या ऑलिव ऑयल से मसाज करें. नींबू के छिलके पर थोड़ी मलाई लगाकर नाख़ूनों पर रगड़ें. इससे नाख़ून ख़ूबसूरत व चमकदार दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)

  • हमेशा अच्छी क्वालिटी की लेडरहित नेलपॉलिश ख़रीदें. सस्ती नेलपॉलिश में अक्सर लेड होता है, जो खाने के साथ पेट में जाकर नुक़सान पहुंचा सकता है. इससे नाख़ूनों पर भी धब्बे पड़ जाते हैं.
  • नेल पॉलिश हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी का रिमूवर ही चुनें, वरना एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है.
  • नेल पॉलिश रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें. इससे नेल पॉलिश जल्दी निकलती है.
  • नेलपॉलिश रिमूवर को तेज़ रोशनी, धूप आदि से बचा कर रखें.

सॉफ्ट हाथों के लिए ऐसे बनाएं बनाना स्क्रब: देखें वीडियो

बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स और नेल केयर टिप्स

  • नाखूनों के ऊपरी भाग को गोल आकार दें ताकि ये जल्दी टूटे नहीं. फिर टूथब्रश या तेलब्रश से अच्छी तरह साफ़ करें.
  • क्यूटिकल पुशर से नाखूनों के चारों ओर की मृत त्वचा को धीरे-धीरे पीछे की ओर सरकाते रहें. ऐसा करने से मृत त्वचा हट जाएगी और नाखून बड़े दिखाई देने लगेंगे.
  • नाखूनों को गरम पानी में अच्छी तरह साफ़ करके सूखा लें. फिर नेलपॉलिश का पहला कोट लगाएं और इसके सूखने पर दूसरा कोट लगाएं.
  • नाखूनों को स्वस्थ और मज़बूत बनाने के लिए खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी और सी को शामिल करना ज़रूरी है.
  • हफ़्ते में एक बार सरसों या नारियल के तेल से हाथ व पैर के नाखूनों की मालिश करें. नाखूनों को खुरचे नहीं वरना वो जल्दी टूट सकते हैं.

ये हैं नाखून बढ़ाने के 5 चमत्कारी घरेलू उपाय

  • नाखून अगर सख़्त हैं तो एक कटोरी गुनगुने पानी में 5-6 बूंद ग्लिसरीन या सेंधा नमक मिला लें और इसमेें नाखूनों को 5-6 मिनट डुबोकर रखें. इससे वो मुलायम हो जाएंगे और उन्हें काटने में भी आसानी होगी.
  • रात में सोने से पहले नाखून और क्यूटिकल्स पर गर्म जैतून का तेल लगाएं. फिर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मालिश करें. रात में ग्लव्ज़ (दस्ताने) पहनकर सोएं. ऐसा करने से आपके नाखून तेज़ी बढ़ेंगे और हेल्दी बनेंगे. आप चाहें तो 15-20 मिनट तक जैतून के गर्म तेल में नाखून डुबोकर भी रख सकती हैं. इससे भी नाखून तेज़ी से बढ़ते हैं.
  • सरसों के तेल से हफ्ते में एक दिन 15-20 मिनट तक नाखूनों की मालिश करें. ऐसा करने से नाखून की ग्रोथ जल्दी होती है.
  • 1/4 कप नारियल तेल और उतनी ही मात्रा में शहद लें. इसमें 4 बूंद रोज़मेरी ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण में नाखूनों को 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से नाखून तेज़ी से बढ़ते हैं और मज़बूत बनते हैं.
  • नाखूनों को स्वस्थ और मज़बूत बनाने के लिए खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी और सी युक्त चीज़ें लें, जैसे- दूध, दही, हरी सब्ज़ियां, सलाद आदि.

नेल आर्ट के बेस्ट रिज़ल्ट के लिए जरूरी है हैंड केयर

नेल आर्ट की ख़ूबसूरती तभी निखरकर आती है, जब आपके हाथ ख़ूबसूरत हों इसलिए नेल आर्ट से पहले अपने हाथों की देखभाल पर ख़ास ध्यान दें.

  • हाथ धोने के लिए हमेशा मॉइश्‍चराइज़िंग युक्त हैंडवॉश का इस्तेमाल करें.
  • घर के काम करते समय ख़ासकर पानी का काम करते समय गल्व्स (दस्ताने) का इस्तेमाल करें. बर्तन, कपड़े आदि धोने के लिए अच्छी क्वालिटी के लिक्विड डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करें, ताकि आपके हाथों को नुक़सान न हो.
  • हाथ धोने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले हाथों पर मॉइश्‍चराइज़र लगाना न भूलें.
  • बार-बार हाथ धोने से बचें. इससे फंगल इंफेक्शन होने का ख़तरा रहता है. हाथों से ज़्यादा रगड़कर साफ़ न करें.
  • ह़फ़्ते में कम से कम एक या दो बार हाथों को स्क्रब करें.
  • घर से बाहर निकलते समय चेहरे के साथ ही हाथों पर भी सनस्क्रीन लोशन लगाएं.
  • घर की साफ़-सफ़ाई, बागवानी जैसे काम करते समय दस्ताने पहनें.
  • महीने में एक बार मेनिक्योर अवश्य करवाएं.

फेस्टिवल सीजन में महिलाएं हाथों में मेहंदी और नेल पॉलिश जरूर लगाती हैं. आप भी अपने हाथों में मेहंदी और नेलपॉलिश लगाते समय नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनाएं. नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनाकर आपकी नेल पॉलिश और भी आकर्षक दिखेगी और आपके हाथ ज़्यादा खूबसूरत दिखेंगे.

Kamla Badoni

Recent Posts

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024
© Merisaheli