निया शर्मा अपने लुक्स, मेकअप और कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं क्योंकि वो काफ़ी एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास करती हैं और वो हैं भी इतनी बोल्ड के हर लुक को पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ कैरी भी करती हैं. हालाँकि इसके लिए वो ट्रोल भी काफ़ी होती हैं पर उन्हें इसकी परवाह नहीं. वो वही करती हैं जो उन्हें पसंद है और करती भी बहुत बेबाक़ी से हैं.
यहां हम उनके उन लिप कलर्स की बात करेंगे जो चर्चा का विषय बने.
निया ने कई बार ब्लैक, ब्लू, पर्पल या सिल्वर लिप कलर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है.
सिर्फ़ ऐसे अजीबो गरीब कलर्स ही नहीं, निया रेड और पिंक के साथ भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनमें भी लगती हैं बेहद हसीन.
लिप कलर ही नहीं निया आई शैडो और आई लाइनर के शेड्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करने से नहीं हिचकिचाती. आप भी देखें उनका बोल्ड आई मेकअप.
निया अपने बालों के साथ भी अक्सर करती हैं एक्सपेरिमेंट. आप खुद ही देख लें.