Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं टीवी के ये 7 सितारे, हूबहू मिलती है शकल! (Bollywood Stars And Their Lookalikes In Television Industry)

परवीन बाबी-दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं और इन्हें टीवी की परवीन बाबी भी कहा जाता है. दोनों का चेहरा वाक़ई काफ़ी मिलता जुलता है.

फवाद ख़ान-गौतम रोडे

फवाद भी टीवी से ही इंडस्ट्री में आए थे और लड़कियों के दिलों पर छा गए थे, वहीं गौतम की भी फीमेल फ़ैन कम नहीं. दोनों ही हॉट हैं और इनका फ़ेस भी काफ़ी मिलता है.

इलियाना डी’क्रूज़-एरिका फ़र्नांडिस

दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं और उतनी ही मशहूर भी. इनके फैंस भी मानते हैं कि दोनों एक दूसरे से इतना मिलती हैं कि फैंस भी कंफ्यूज़ हो जाते हैं.

तमन्ना भाटियाविरुष्का मेहता

तमन्ना को भला कौन नहीं जानता, वहीं पेशे से डांसर विरूष्का दिल दोस्ती डांस में काम कर चुकी हैं. इन दोनों का फेस भी बहुत मिलता जुलता है.

ज़ायद खान- पराग चड्ढा

ज़ायद खान संजय खान के बेटे और फ़िल्म स्टार व प्रोड्यूसर हैं वहीं पराग स्प्लिट्सविला के विनर और टीवी शो जमाई राजा से फ़ेमस हैं. दोनों का चेहरा काफ़ी मिलता है.

शर्मीला टैगोर-डिंपी गांगुली

शर्मीला और डिंपी के सिर्फ़ डिंपल ही नहीं मिलते बल्कि दोनों के चेहरे व शारीरिक बनावट में भी काफ़ी समानता है.

माधुरी दीक्षित- निकी अनेजा वालिया

माधुरी जहां फ़िल्मों की क्वीन हैं वहीं निकी अनेजा भी 30 सालों से टीवी से जुड़ी हैं. निकी को जिसने भी पहली नज़र में देखा उसे लगा वो हूबहू माधुरी जैसी हैं, उन्हें इसी वजह से टीवी की माधुरी भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: इन 10 फ़िल्मों ने सेट किए नए फैशन ट्रेंड्स, फैंस को कर दिया था क्रेज़ी! (Fashion Trends Set By Bollywood Movies)

Geeta Sharma

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli