Categories: FILMTVEntertainment

बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं टीवी के ये 7 सितारे, हूबहू मिलती है शकल! (Bollywood Stars And Their Lookalikes In Television Industry)

परवीन बाबी-दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं और इन्हें टीवी की परवीन बाबी भी कहा जाता है. दोनों का चेहरा वाक़ई काफ़ी मिलता जुलता है.

फवाद ख़ान-गौतम रोडे

फवाद भी टीवी से ही इंडस्ट्री में आए थे और लड़कियों के दिलों पर छा गए थे, वहीं गौतम की भी फीमेल फ़ैन कम नहीं. दोनों ही हॉट हैं और इनका फ़ेस भी काफ़ी मिलता है.

इलियाना डी’क्रूज़-एरिका फ़र्नांडिस

दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं और उतनी ही मशहूर भी. इनके फैंस भी मानते हैं कि दोनों एक दूसरे से इतना मिलती हैं कि फैंस भी कंफ्यूज़ हो जाते हैं.

तमन्ना भाटियाविरुष्का मेहता

तमन्ना को भला कौन नहीं जानता, वहीं पेशे से डांसर विरूष्का दिल दोस्ती डांस में काम कर चुकी हैं. इन दोनों का फेस भी बहुत मिलता जुलता है.

ज़ायद खान- पराग चड्ढा

ज़ायद खान संजय खान के बेटे और फ़िल्म स्टार व प्रोड्यूसर हैं वहीं पराग स्प्लिट्सविला के विनर और टीवी शो जमाई राजा से फ़ेमस हैं. दोनों का चेहरा काफ़ी मिलता है.

शर्मीला टैगोर-डिंपी गांगुली

शर्मीला और डिंपी के सिर्फ़ डिंपल ही नहीं मिलते बल्कि दोनों के चेहरे व शारीरिक बनावट में भी काफ़ी समानता है.

माधुरी दीक्षित- निकी अनेजा वालिया

माधुरी जहां फ़िल्मों की क्वीन हैं वहीं निकी अनेजा भी 30 सालों से टीवी से जुड़ी हैं. निकी को जिसने भी पहली नज़र में देखा उसे लगा वो हूबहू माधुरी जैसी हैं, उन्हें इसी वजह से टीवी की माधुरी भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: इन 10 फ़िल्मों ने सेट किए नए फैशन ट्रेंड्स, फैंस को कर दिया था क्रेज़ी! (Fashion Trends Set By Bollywood Movies)

Geeta Sharma

Recent Posts

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025
© Merisaheli