टेलीविज़न एक्ट्रेसेस को हमने कभी पत्नी, कभी बहू, कभी भाभी, तो कभी बहन के अवतार में देखा है. इनके हर अवतार के हम दीवाने हैं, तभी तो इनके ऑनस्क्रीन ब्राइडल लुक्स को देखकर हम सभी के मन में ये ख़्याल आता है कि ऑनस्क्रीन इतनी ख़ूबसूरत दिखनेवाली ये दीवा, जब सचमुच में दुल्हन बनेंगी, तो कितनी ख़ूबसूरत लगेंगी. और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जब ये पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में दुल्हन बनीं, तो दर्शक इनके लुक्स के इस कदर दीवाने हुए कि इन्हें देखते ही रह गए. अपनी मनमोहक ख़ूबसूरती और ग़ज़ब की अदाकारी से सबको सम्मोहित करनेवाली इन एक्ट्रेसेस के रियल लाइफ ब्राइडल लुक्स देखकर आप भी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
आमना शरीफ
टीवी के पॉप्युलर शो ‘कहीं तो होगा’ शो में कशिश का किरदार निभानेवाली आमना शरीफ ने 2013 में डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर से शादी की थी. लाल लहंगे में सजी-धजी दुल्हन आमना ग़ज़ब की ख़ूबसूरत लग रही थीं. लाल लहंगे पर उन्होंने पीच कलर की चुनरी ओढ़ रखी थी, जो उन्हें बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा था.
दृष्टि धामी
टीवी की मधुबाला यानी दृष्टि धामी की शादी 2015 में नीरज खेमका से मुम्बई के एक हॉटेल में बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. दृष्टि ने मारसला कलर का क्लासिक लहंगा पहन रखा था, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी निखरकर आ रही थी. उनकी प्यारी सी डायमंड नथ आज भी सभी को याद है.
काम्या पंजाबी
टेलीविज़न शोज में वैम्प यानी नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर पॉप्युलर एक्टर काम्या पंजाबी ने 2020 में शलभ डांग से शादी की. शादी में काम्या ने पारंपरिक चुनरी बेस्ड डिज़ाइनर लहंगा पहन रखा था, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थीं.
भारती सिंह
लाफ्टरक्वीन और होस्ट भारती सिंह ने 2017 में हर्ष लिम्बचिया से शादी की थी. इस ख़ास मौके पर भारती ने ब्लू और फुशिया पिंक लहंगा पहना था, कहने की ज़रूरत नहीं कि दुल्हन के रूप में भारती बहुत प्यारी लग रही थीं.
सनाया ईरानी
मिले जब हम तुम में गुंजन और इस प्यार को क्या नाम दूं में ख़ुशी का किरदार निभानेवाली सनाया ने 2016 में अपने ऑनस्क्रीन पार्टनर मोहित सहगल के साथ रोमांटिक बीच वेडिंग की थी. सनाया ने येलो और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था और ट्रेडिशनल लाल चुनरी ओढ़ रखी थी.
अनीता हसनंदानी
काव्यांजलि और नागिन जैसे सीरियल्स से घर घर में अपनी पहचान बनानेवाली अनीता हसनंदानी ने 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की. अनीता पंजाबी हैं, जबकि उनके पति आंध्र प्रदेश से हैं, इसलिए उनकी शादी में दोनों ही रीति रिवाज देखने को मिले. अनीता ने शादी के ख़ास मौके पर गोल्डन और व्हाइट कलर की साउथ इंडियन कांजीवरम साड़ी पहन रखी थी.
सरगुन मेहता
टीवी के पॉप्युलर कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे 7 दिसंबर, 2013 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. सरगुन ने मैरून और गोल्डन लहंगा पहन रखा था. इस पारंपरिक रंग में वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
दीपिका सिंह
दीया और बाती हम में संध्या का किरदार निभारकर घर घर में अपनी पहचान बनानेवाली दीपिका सिंह ने 2014 में अपने डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी. शादी में दीपिका दुल्हन के पारंपरिक लिबास लाल और गोल्डन कलर का बेहद ख़ूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती और निखर रही थी.
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी, 2018 को एक दूसरे को क़ुबूल किया था. दीपिका ने पिंक कलर का शरारा पहना था, जिसमें उनकी ख़ूबसूरती और भी निखर रही थी. मुस्लिम रीति रिवाज से हुई यह शादी शोएब के घर भोपाल में हुई थी.
यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी के वो स्टार्स जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा देकर दूसरे का हाथ थाम लिया! (TV Stars Who Cheated On Their Partners)
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…