Health & Fitness

क्या सी सेक्शन के बाद आईयूसीडी इस्तेमाल कर सकते हैं? (Can I Use IUD After Cesarean Delivery?)

मैं 29 वर्षीया महिला हूं और मेरा छह महीने का एक बच्चा भी है. मेरी सीज़ेरियन डिलीवरी हुई थी, पर मैं 3-4 साल तक दूसरा बच्चा नहीं चाहती. मेरी दोस्त के मुताबिक सीज़ेरियन डिलीवरी वाले इंट्रा यूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (आईयूसीडी) का इस्तेमाल नहीं कर सकते. क्या यह सच है?
– नैना जैन, राजकोट.

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बहुत से लोगों को इस तरह की ग़लतफ़हमी हो जाती है, पर अगर आपको हैवी ब्लीडिंग नहीं होती, आपके यूटेरस का शेप नॉर्मल है और कभी पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिसीज़ की हिस्ट्री नहीं है, तो आप इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकती हैं. ये कुछ 2-3 सालों के लिए होते हैं, तो कुछ 10 सालों के लिए. यह एक इफेक्टिव व बेहतरीन गर्भनिरोधक है.

 

 

 

मेरी 14 वर्षीया बेटी को हर महीने पीरियड्स के 14-16वें दिन तक दर्द होता है, जबकि उसके पीरियड्स नियमित हैं और रक्तस्राव के दौरान उसे बिल्कुल भी दर्द नहीं होता. जबकि 14-16वें दिनवाला दर्द कभी-कभी इतना ज़्यादा बढ़ जाता है कि उसे पेनकिलर लेना पड़ता है. क्या उसे कोई प्रॉब्लम है? कृपया, मार्गदर्शन करें.
– प्रेरणा आचार्य, गोरखपुर.

जैसा कि आपने बताया है कि आपकी बेटी को महीने के 14-16वें दिन दर्द हो रहा है, जो मिड साइकल में होता है. यह एक सामान्य दर्द है, जिसे मितल्समर्ज़ कहते हैं. यह शरीर में ओवम रिलीज़ होने के कारण होता है. यह एक सामान्य अवस्था है, इसलिए आपको डरने की कोई ज़रूरत नहीं. आमतौर पर पेनकिलर लेने से यह दर्द चला जाता है. धीरे-धीरे कुछ समय बाद यह अपने आप ठीक हो जाता है.

यह भी पढ़ें: कंडोम के इस्तेमाल से प्राइवेट पार्ट में खुजली व जलन क्यों होती है?

यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: गर्भधारण नहीं कर पा रही हूं, क्या मुझमें कोई प्रॉब्लम है?

 

 डॉ. राजश्री कुमार
स्त्रीरोग व कैंसर विशेषज्ञ
rajshree.gynoncology@gmail.com

हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies

 

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli