Entertainment

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये ख़ूबसूरत पल यादों के साथ-साथ त्वचा पर रूखापन, जलन और रंग भी छोड़ सकते हैं. यह ख़ासकर उन कलाकारों के लिए बेहद गंभीर समस्या होती है, जो हमेशा कैमरे के सामने रहते हैं. ऐसे में उनके लिए अपनी स्किन का ख़्याल रखना बेहद ज़रूरी होता है. होली से पहले की देखभाल से लेकर बाद की सफ़ाई तक सितारे अपने ख़ास ब्यूटी टिप्स बता रहे हैं, जिससे उनकी त्वचा होली खेलने के बाद भी चमकदार और हेल्दी बनी रहे. इन कलाकारों में शामिल हैं, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की गीतांजलि मिश्रा और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की शुभांगी अत्रे.

यह भी पढ़ें: रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

गीतांजलि मिश्रा

होली मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है. मुझे इसका रंग और ख़ुशियों से भरा माहौल बहुत पसंद है, लेकिन स्किन केयर से मैं कभी समझौता नहीं करती. बाहर जाने से पहले मैं अपनी त्वचा और बालों पर नारियल या बादाम का तेल ज़रूर लगाती हूं, जिससे रंग आसानी से निकल‌ जाए और कोई नुक़सान न हो. सनस्क्रीन लगाना भी ज़रूरी है, चाहे धूप तेज हो या हल्की. मैं हमेशा ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करती हूं, ताकि त्वचा को कम नुक़सान हो.

होली खेलने के बाद हल्के क्लींजर से त्वचा साफ़ करती हूं. एलोवेरा जेल लगाती हूं और ख़ूब पानी पीकर हाइड्रेट रहती हूं. दही और शहद का फेस पैक मेरा सीक्रेट है, जिससे त्वचा फिर से निखर उठती है. ये छोटे-छोटे स्टेप्स अपनाकर मैं होली का पूरा मज़ा लेती हूं और वह भी स्किन प्रॉब्लम की चिंता किए बिना!

शुभांगी अत्रे

होली ख़ुशियों से भरा त्योहार है, लेकिन सच कहें तो यह त्वचा के लिए काफ़ी कठोर भी हो सकता है. एक अभिनेत्री के रूप में, मेरी त्वचा मेरा कैनवास है, और मैं इसका ख़ास ख़्याल रखती हूं. मेरी तैयारी होली से एक हफ़्ते पहले ही शुरू हो जाती है, जब मैं त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करती हूं. होली की सुबह मैं नारियल या जैतून के तेल की एक मोटी परत लगाती हूं. इसे एक अदृश्य ढाल की तरह समझें.

रंग खेलने के बाद, मैं हल्के क्लींजर से त्वचा साफ़ करती हूं और फिर एक सूदिंग फेस मास्क लगाकर इसे आराम देती हूं. हाइड्रेशन सबसे ज़रूरी है, इसलिए मैं ख़ूब पानी पीती हूं, ताकि शरीर से सभी टॉक्सिन्स निकल जाएं. इस रूटीन की मदद से मैं त्वचा को नुक़सान पहुंचाए बिना होली का पूरा मज़ा लेती हूं.“

यह भी पढ़ें: Holi 2025: बॉलीवुड सेलेब्स ने दीं फैंस को होली की शुभकामनाएं, Mom-To-Be कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा सहित इन सेलेब्स ने शेयर की पोस्ट (Celebs Wishes Happy Holi, Mom-To-Be Kiara Advani, Akshay Kumar, Madhuri Dixit, Malaika Arora And Other Celebs Wish, See Post)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli