देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) भी रंगों में सराबोर है. हालांकि मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और फॉलोवर्स को हालांकि शुभकामनाएं दीं हैं.
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने एक्स और इंस्टाग्राम पर हैप्पी होली का एक वीडियो पोस्ट अपने फैंस को होली विश की. साथ में कैप्शन लिखा- कुछ त्योहार सिर्फ मनाए नहीं जाते, बल्कि जिए जाते हैं! बचपन में पानी की लड़ाई से लेकर गुलाल से भरी सड़कों तक, होली एक ऐसा त्योहार है जो सबसे सुखद यादें वापस लाता है. उम्मीद है कि ये साल आपके लिए खुशियां, हंसी और रंग लेकर आएगा जो हमेशा रहेंगे. हैप्पी होली.
माधुरी दीक्षित

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माधुरी दीक्षित हैप्पी होली का पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- आपको मस्ती, उल्लास और ढेर सारी मिठाइयों से भरी होली की शुभकामनाएं. ये रंगीन त्योहार आपको आपके करीबियों से और करीब ले आए. हैप्पी होली.
कियारा आडवाणी

प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कियारा आडवाणी का ये पहला त्यौहार है. एक्ट्रेस ने स्वीट के साथ एक फोटो के साथ हैप्पी होली लिखकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
टाइगर श्रॉफ

एक्टर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर होली खेलते हुए का अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वरुण धवन

एक्टर ने अपना और मनीष पॉल का होली खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मलाइका अरोड़ा

राशा थडानी

एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म आजाद के होली के गाने को शेयर करते हुए फैंस को होली विश की है.
रकुल प्रीत सिंह

अंगद बेदी

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे के साथ होली खेलते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इन सेलेब्स के अलावा अजय देवगन, रिद्धिमा साहनी, पलक मुच्छल सहित अनेक सेलेब्स ने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं हैं.