Entertainment

सिर्फ़ 3 एपिसोड और कपिल के नए शो का हो गया डब्बा गोल (Channel has decided to off air Kapil Sharma’s new show)

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जब ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो से टीवी पर वापसी की तो ऐसा लगा कि अब उनकी सारी मुश्किलें ख़त्म हो चुकी हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कपिल से जुड़े विवाद और उनकी मुश्किलें थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक चैनल ने कपिल का नया शो बंद करने का फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि कपिल के लगातार शूट कैंसिल करने की वजह से चैनल उनसे काफ़ी नाराज़ है और इस शो को लेकर चैनल ने आख़िरी फैसला 9 अप्रैल को लेते हुए इस शो को बंद करना ही ठीक समझा. बता दें कि कपिल का यह नया शो 25 मार्च से शुरू हुआ था, लेकिन दो-तीन एपिसोड के बाद से ही कपिल ने शूट कैंसिल करना शुरू कर दिया.

कहा जा रहा है कि कपिल एक बार फिर डिप्रेशन के दौर से गुज़र रहे हैं और उनका यह नया शो भी दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया. उधर इस शो की होस्ट नेहा पेंडसे ने भी इस शो को छोड़ दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते चैनल पर फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का पुराना एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों रणवीर सिंह की कमाई से ख़ुश नहीं हैं उनके पिता ?

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli